Friday, March 28, 2025
33.7 C
Surat

किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह हिल स्टेशन…खूबसूरती ऐसी शिमला-मनाली भी फेल, झरने देख आ जाएगा मजा


सिरोही/दर्शन शर्मा: राजस्थान (Rajasthan) का नाम सुनते ही लोगों को गर्मी की याद आती है. दूर-दूर तक फैली रेत और तपती धूप. पर राजस्थान में भी एक ऐसा पर्यटन स्थन है, जो उत्तराखंड के पहाड़ों को भी टक्कर देता है. हम बात कर रहे हैं माउंट आबू (Mount Abu) की, जिसे राजस्थान का शिमला भी कहा जाता है. बारिश के बाद यहां की वादियों का नजारा मन मोह लेने वाला हो जाता है. चारों तरफ हरियाली और पहाड़ों में छाई हुई धुंध पर्यटकों को काफी आकर्षित लगती है. वीकेंड पर तलहटी और माउंट आबू मार्ग पर काफी भीड़ भाड़ लगती है.

माउंट आबू में लगी लोगों की भीड़
माउंट आबू के नक्की लेक, देलवाड़ा, गुरूशिखर मार्ग पर भी पर्यटकों की चहल-पहल नजर आई. पर्यटकों का कहना था कि माउंट आबू में इन दिनों शिमला व कुल्लू मनाली जैसा मौसम हो रहा है. चारों तरफ पहाड़ों में बारिश के बाद धुंध नजर आ रही है. तापमान में भी गिरावट आने से गर्मी से काफी राहत है. इस मौसम का पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं. सूरत से आए पर्यटक ने बताया कि एक बार माउंट आबू आकर सभी को देखना चाहिए. यहां का मौसम कुल्लू मनाली और शिमला जैसा है. वह हर वर्ष बारिश में यहां घूमने आते हैं.

झरनों को भी आनंद उठा सकते हैं आप
बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही माउंट आबू की पहाड़ियों से कल-कल बहने वाले झरने भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. तलहटी से माउंट आबू जाने वाले मार्ग पर वाघ नाला, सात घूम, आरणा समेत विभिन्न स्थानों पर ये झरने बारिश में नजर आते हैं. वहीं, माउंट आबू पहाड़ों की तलहटी में ऋषिकेश और गंगाजलिया के झरने पिकनिक स्पॉट के रूप में फेमस हैं. इन जगहों पर स्थानीय रहवासियों के अलावा अन्य जिलों और राज्यों से भी पर्यटक आते हैं.

कैसे पहुंचे माउंट आबू
माउंट आबू आप उदयपुर से भी जा सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आबू रोड रेलवे स्टेशन है. इसके अलावा कई राज्यों में माउंट आबू रोड के लिए बस भी चलती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajasthan-mount-abu-is-hidden-place-to-visit-in-monsoon-know-all-details-8453110.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img