Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

क्या आपको पता है दिल्ली के सारे रेलवे स्टेशन के नाम? इन 4 पर रहती है सबसे ज्यादा भीड़


अभिषेक तिवारी/दिल्ली: दिल्ली अपने समृद्ध संस्कृति, इतिहास और बुनियादी ढांचे के लिए जानी जाती है. दिल्ली के रेल नेटवर्क की जटिलता और विस्तार भी इसे एक महत्वपूर्ण परिवहन हब बनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं? जानें दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों के बारे में, जो तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटे गए हैं .

A1 कैटेगरी के रेलवे स्टेशन
A1 कैटेगरी में आने वाले रेलवे स्टेशन सबसे महत्वपूर्ण और बड़े होते हैं. ये स्टेशन प्रमुख शहरों और महत्वपूर्ण मार्गों से जुड़े होते हैं. दिल्ली में चार रेलवे स्टेशन A1 कैटेगरी में आते हैं. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जो दिल्ली का सबसे व्यस्त स्टेशन है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, जिसे दिल्ली जंक्शन भी कहते हैं. आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी इस A1 कैटेगरी में आते हैं.

A कैटेगरी के रेलवे स्टेशन
A कैटेगरी में आने वाले रेलवे स्टेशन भी महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन A1 कैटेगरी की तुलना में यहां कम भीड़-भाड़ होती है. दिल्ली में चार रेलवे स्टेशन A कैटेगरी में आते हैं. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन, आदर्श नगर रेलवे स्टेशन और शाहदरा रेलवे स्टेशन.

माइनर कैटेगरी के रेलवे स्टेशन
माइनर कैटेगरी में आने वाले रेलवे स्टेशन छोटे और कम महत्वपूर्ण होते हैं. ये स्टेशन आमतौर पर लोकल और इंटरसिटी ट्रेनों के लिए होते हैं. दिल्ली में 38 रेलवे स्टेशन माइनर कैटेगरी में आते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख स्टेशन हैं:

1. शिवाजी ब्रिज
2. सब्जी मंडी
3. तिलक ब्रिज
4. तुगलकाबाद
5. विवेकानंद पुरी
6. विवेक विहार
7. आजादपुर
8. बादली
9.बिजवासन
10. बरार स्क्वायर
11. चाणक्यपुरी
12. दया बस्ती
13. दिल्ली इंद्रपुरी
14. दिल्ली किशनगंज
15. दिल्ली सफदरजंग
16. घेवरा
17. गोकुलपुर सबोली हाल्ट
18. होलंबी कलां
19.खेड़ा कलां
20. कीर्ति नगर
21. लाजपत नगर
22. लोधी कॉलोनी
23. मंडावली-चंदर विहार
24. मंगोलपुरी
25. मुंडका
26. नांगलोई
27. नारायणा विहार
28. नरेला
29. ओखला
30. पालम
31. पटेल नगर
32. प्रगति मैदान
33. सदर बाजार
34. सरदार पटेल मार्ग
35. सरोजिनी नगर
36. सेवा नगर
37. शाहबाद मोहम्मदपुर
38. शकूरबस्ती

मजबूत है दिल्ली का रेल नेटवर्क
इन सभी स्टेशनों के माध्यम से दिल्ली की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा मिलती है. इन स्टेशनों की विभिन्न श्रेणियां यह दर्शाती हैं कि किस प्रकार से दिल्ली का रेल नेटवर्क विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ता है और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करता है. दिल्ली के इन 46 रेलवे स्टेशनों के माध्यम से न केवल स्थानीय लोग बल्कि दूर-दराज के यात्री भी यात्रा करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-many-railway-stations-are-in-delhi-see-list-know-details-8472345.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img