Hidden Gems In Mussoorie: दिल्ली NCR में पारा 48 डिग्री के पार हो चुका है. दिन तो छोड़िए, रात भी इतनी गर्म हैं कि जीना मुहाल हो गया है. इस गर्मी से परेशान हो कर जब भी घूमने की बात आती है, लोग अक्सर मसूरी का ही प्लान बनाते हैं. दिल्ली-नोएडा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के लोगों के लिए मसूरी एक फेवरेट डेस्टिनेशन है. लेकिन मसूरी घूमकर लौटे लोग अक्सर मॉल रोड, केम्पटी फॉल्स और गन हिल घूमना ही मसूरी घूमना समझ लेते हैं. मसूरी ‘क्वीन ऑफ द हिल्स’ के नाम से जाना जाता है. आज हम आपको मसूरी के कई ऐसे सीक्रेट प्लेसेज के बारे में बता रहे हैं जो आपको भीड़-भाड़ से अलग इस खूबसूरत शहर का अलग ही नजारा दिखाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 13:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-explore-landour-to-bhatta-falls-hidden-gems-in-mussoorie-beyond-tourist-hotspots-list-of-lesser-known-places-to-visit-in-uttarakhand-ghoomne-ki-jagah-8415709.html