गया. गया से किऊल की ओर जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें. 28 जून यानी शुक्रवार से गया-किऊल रेलखंड स्थित वारसलीगंज से नवादा स्टेशन तक नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है. यह काम 2 जुलाई तक चलेगा. इसी वजह से 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली आठ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल कर दी गयी हैं.
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ को दूसरे रूट से चलाया जाएगा. सिर्फ एक दिन शुक्रवार को गाड़ी संख्या 11427 पुणे- जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन गया से पटना होकर किऊल जाएगी.
28 जून से एक जुलाई तक गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से 12 बजकर 10 मिनट के बजाय एक बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी.
-गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन से आठ बजकर 20 मिनट के बजाय 11 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी.
129 किमी रूट पर दोहरीकरण
किऊल-गया रेलखंड पर गया के मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक 129 किमी रूट पर लाइन दोहरी होने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जल्द ही ये काम पूरा होने की संभावना है. काम पूरा होने पर इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.
इस लाइन पर काम जारी
लगभग 18 किमी लंबे मानपुर से वजीरगंज तक रेलखंड दोहरीकरण का काम दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया गया है. वजीरगंज से तिलैया 18 किमी का काम भी पूरा हो गया है. नान- इंटरलॉकिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. किऊल- गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किमी लाइन डबल होना थी. इसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी का काम पूरा हो चुका है.
28 जून से 02 जुलाई तक ये ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 03386 गया- झाझा पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03356 गया-किऊल मेमू पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03355 किऊल-गया मेमू पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03390 गाड़ी संख्या गया-किऊल पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03389 किऊल-गया पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:34 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-attention-rail-yatri-doubling-work-of-gaya-kiul-railway-line-is-going-on-many-trains-cancelled-till-2nd-july-route-of-some-changed-8446359.html