Indian Destinations To Avoid This Summer: भारत में गर्मियों के दौरान पारा कई बार बेहद ऊपर चढ़ जाता है. विशेषज्ञों की मानें तो इस साल गर्मी बेहद कड़ी हो सकती है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की आशंकाएं जाताई जा रही है. गर्मियों में देश के कुछ इलाके तो इस कदर भभक जाते हैं, कि मानों शहर नहीं आप किसी गर्म तंदूर में रह रहे हों. ऐसे में अगर आप किसी अप्रैल, मई या जून के महीने में भारत में कहीं वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. दुनियाभर के टूरिस्ट भारत को देखना और घूमना चाहते हैं. लेकिन आपको लगातार चलने वाली तेज़ गर्मी, पसीने से तर शरीर और जलती हुई सड़कों से अगर बचना है तो हम आपको भारत की ऐसी 7 पॉपुलर डेस्टिनेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपके कम से कम इन गर्मियों में घूमने नहीं जाना चाहिए.
आइए आपको बताते हैं कि वो कौनसी जगह हैं, जहां जाने से आपको गर्मियों के इन तीन महीनों में बिलकुल बचना चाहिए.
1. राजस्थान (जयपुर, जोधपुर, जैसलमेल): राजस्थान के कई शहर ऐसे हैं, जो अपनी रॉयल्टी, संस्कृति, परंपरा के लिए खूब प्रसिद्ध हैं. यहां के महल और प्राचीन किले पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. लेकिन गर्मियों के इस मौसम में यहां की गर्मी असहनीय हो जाती है. कई बार तो दिन के समय यहां तापमान 40 से 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है. ऐसे में अगर आप आमेर फोर्ट या हवा महल जैसी जगह घूमने निकलेंगे तो गर्म हवाओं के थपेड़े बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा. अगर आप राजस्थान ही जाना चाहते हैं तो इस मौसम में राजस्थान के माउंट आबू घूमने जा सकते हैं.

राजस्थान इस गर्मी में बेहद गर्म हो जाता है.
2. आगरा (उत्तर प्रदेश) : अपनी संगमरमर खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध ताजमहल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. कई लोगों की बकेटलिस्ट में आगरा जरूर शामिल होता है. लेकिन यहां की भीड़ और भयानक गर्मी की वजह से ये भी आपकी डेस्टिनेशन लिस्ट में इस गर्मी में तो शामिल नहीं होना चाहिए.
3. बनारस (उत्तर प्रदेश) : भोलेनाथ की इस नगरी में कई लोग पहुंचते हैं. यहां की गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिरों के दर्शन के लिए भक्तों की लाइनें लगी रहती हैं. लेकिन बनारस में अप्रैल और मई के महीने में पड़ने वाली उमस भरी गर्मी आपके इस ट्रैवल एक्सपीरंस को खराब कर सकती है. खासकर इस गर्मी में बनारस की गलियों में घूमना बहुत परेशानी भरा हो सकता है.
4. दिल्ली (धूल भरी आंधी और सूखी गर्मी) भारत की राजधानी दिल्ली ऐतिहासिक इमारतों, बाजारों और सांस्कृतिक धरोहरों से भरी हुई है. लेकिन अप्रैल आते-आते यहां का तापमान 40°C तक पहुंच जाता है, साथ ही तेज गर्म हवाएं और धूल भरी आंधियां चलती हैं. इस मौसम में लाल किला या इंडिया गेट घूमना बहुत थका देने वाला हो सकता है. आप चाहें तो दिल्ली के बजाए उत्तराखंड के लैंसडौन जा सकते हैं. यह एक शांत हिल स्टेशन है, जहां देवदार के जंगल, ट्रैकिंग ट्रेल्स और सुकून भरा माहौल मिलता है.
5. कोलकाता, पश्चिम बंगाल : कोलकाता अपने बौद्धिक इतिहास और औपनिवेशिक स्थापत्य के लिए जाना जाता है. लेकिन अप्रैल में यहां की 36°C तापमान और उमस भरी गर्मी घूमने को मुश्किल बना देती है. विक्टोरिया मेमोरियल या हावड़ा ब्रिज की सैर पसीने से तर कर सकती है. हालांकि आप चाहें तो दार्जिलिंग जाएं, जहां आपको ठंडा मौसम, हरी-भरी चाय बागानों और हिमालय के सुंदर नज़ारों का सुख मिलेगा.
6. गोवा : अप्रैल आते-आते गोवा का पर्यटन सीजन खत्म हो जाता है. गर्मी और उमस बढ़ने लगती है, और कई बीच शैक्स (रेस्तरां) बंद हो जाते हैं. तापमान 33°C से ऊपर चला जाता है, जिससे समुद्र तटों पर ज्यादा समय बिताना मुश्किल हो जाता है. आप चाहें तो गोवा की जगह कर्नाटक के कूर्ग का रुख कस सकते हैं. इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.
7. अमृतसर, पंजाब : स्वर्ण मंदिर की आध्यात्मिक शांति हर किसी को आकर्षित करती है, लेकिन अप्रैल में 38°C तापमान और लू के कारण घूमना मुश्किल हो सकता है. दोपहर में गर्मी बढ़ने के कारण वाघा बॉर्डर पर होने वाला समारोह देखने में भी परेशानी हो सकती है. आप अमृतसर की जगह इस सीजन में धर्मशाला यानी हिमाचल का रुख कर सकते हैं. यह दलाई लामा का निवास है, जहां आपको तिब्बती संस्कृति, शांत पहाड़ और ठंडी हवा मिलती है. गर्मियों में घूमने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-avoid-7-most-popular-tourist-indian-destinations-during-the-scorching-summer-months-april-may-and-june-this-year-know-why-ws-e-9135002.html