भरतपुर. गर्मी में ड्राइविंग अपने आप में किसी परेशानी से कम नहीं. खासतौर से अगर टू व्हीलर हो तो. गर्मी में वाहन चलाते वक्त बहुत सावधानी की जरूरत होती है. क्योंकि जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. यहां हम कुछ उपयोगी बातें आपको बता रहे हैं, जिनसे आप सुरक्षित रह सकते हैं.
इन दिनों भीषण गर्मी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मियों में बाइक जल्द गर्म होने के साथ-साथ रोड भी जल्द गर्म हो जाती हैं. इसलिए बाइक चलाते समय विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए
इन बातों का रखें ध्यान
बाइक एक्सपर्ट नवल किशोर शर्मा ने Bharat.one को बताया गर्मियों में दोपहिया वाहनों को काफी खतरा रहता है. यह वाहन जल्दी गर्म हो जाते हैं और आग पकड़ लेते हैं.
-झुलसा देने वाली गर्मी में बाइक का उपयोग न करें. अगर कर भी रहे हैं तो टायर का प्रेशर पेट्रोल टैंक, ब्रेक, हेडलाइट सब चैक कर लें.
-हैलमेट जरूर पहनें.
– बाइक चलाते समय ज्यादा ढीले कपड़े ना पहनें.
-अगर हम इन बातों का ध्यान रखते हैं तो हमारी यात्रा मंगलमय में रहेगी. बाइक चलाते समय ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं करनी चाहिए जिससे हमे खतरा हो तभी हमारा सफर और जान दोनों सुरक्षित रह सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 19:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bharatpur-if-you-are-driving-a-bike-in-summer-then-pay-attention-take-care-of-these-things-8355809.html