04
सालभर में कभी-कभी खुर्पाताल झील अपना रंग बदलती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस झील का रंग भविष्य का संकेत देता है, जैसे- हल्का लाल रंग, विपदा आने का संकेत है. मार्च महीने में इसका रंग धानी हरा हो जाता है, जो यहां के लोगों के मुताबिक खुशहाली का प्रतीक है. मार्च-अप्रैल के महीने में इस तालाब में पाइन के फूल गिरते हैं, जिसकी वजह से झील के रंग में थोड़ा बहुत बदलाव आता है. झील किनारे स्थित पेड़ों की परछाई झील में पड़ने से भी इसमें हरा रंग महसूस होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-uttarakhand-mysterious-lake-shaped-like-horseshoe-changes-color-faster-than-chameleon-8648790.html