Sunday, June 15, 2025
28 C
Surat

चर्च जैसी मीनारें, कुरान की आयतें और 120 साल का इतिहास… यह मस्जिद है हैदराबाद की सबसे बड़ी पहेली!


Last Updated:

Hyderabad Spanish Mosque: हैदराबाद की स्पैनिश मस्जिद, 120 साल पुरानी मूरिश शैली की अनोखी धरोहर है. इसकी मीनारें चर्च जैसी दिखती हैं, जो इसे खास पहचान देती हैं. यह मस्जिद बेगमपेट में स्थित है और स्थानीय इतिहास म…और पढ़ें

X

स्पैनिश

स्पैनिश मस्जिद हैदराबाद 

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद की स्पैनिश मस्जिद 120 साल पुरानी है.
  • मस्जिद की वास्तुकला मूरिश शैली से प्रेरित है.
  • मस्जिद बेगमपेट एयरपोर्ट के पास स्थित है.

हैदराबाद. हैदराबाद अपनी ऊंची इमारतों, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस शहर में कुछ ऐसी इमारतें हैं जो इसकी पहचान बन चुकी हैं. इन्हीं में से एक है लगभग 120 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद जिसे स्पैनिश मस्जिद के नाम से जाना जाता है. इसे मस्जिद इकबाल उद दौला या जाम-ए-मस्जिद ऐवान-ए-बेगमपेट के नाम से भी जाना जाता है. यह मस्जिद हैदराबाद की प्रमुख धरोहरों में शामिल है.

स्थानीय निवासी मोइनुद्दीन खान ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि इस मस्जिद की बनावट मूरिश शैली में है, जो भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलती. इसीलिए इसे मूरों की मस्जिद भी कहा जाता है. मस्जिद के निर्माण की शुरुआत निज़ाम मीर महबूब अली खान के शासनकाल में इकबाल उद दौला के आदेश पर हुई थी. इसे उनके बड़े बेटे नवाब सुल्तान उल मुल्क बहादुर ने वर्ष 1902 में पूरा कराया. यह आज भी एक खूबसूरत धरोहर के रूप में खड़ी है.

स्पैनिश मस्जिद क्यों कहा जाता है
मोइनुद्दीन खान ने बताया कि इस मस्जिद का डिज़ाइन स्पेन के कॉर्डोबा स्थित कैथेड्रल-मस्जिद से प्रेरित है. इसकी दीवारों पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं. सबसे खास बात यह है कि इस मस्जिद की मीनारें पारंपरिक गोल गुंबदों के स्थान पर चर्च जैसी दिखती हैं. यही कारण है कि इसे देखने वाले अक्सर इसे चर्च से मिलती-जुलती बताते हैं.

मस्जिद की स्थिति
यह मस्जिद हैदराबाद के बेगमपेट क्षेत्र में इंडियन एयरलाइन कॉलोनी, लेन नंबर 2 में स्थित है. यह बेगमपेट एयरपोर्ट के पास है और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस स्थान तक आसानी से पहुंचा जा सकता है और यह मस्जिद आज भी अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के लिए जानी जाती है.

homeandhra-pradesh

चर्च जैसी मीनारें, कुरान की आयतें और 120 साल का इतिहास… यह मस्जिद है सबसे…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-spanish-mosque-is-120-year-old-unique-moorish-style-monument-its-minarets-look-like-a-church-local18-ws-kl-9257365.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img