विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. यहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट घूमने आते हैं. यहां के मठ मंदिरों के दर्शन के साथ-साथ यहां की सुंदरता का दृश्य अपने कमरे में कैद भी करते हैं. ऐसे में अगर आप चित्रकूट घूमने आए हैं और आप रोप-वे का आनंद लेना चाहते हैं, तो चित्रकूट में आपको लक्ष्मण पहाड़िया, हनुमान धारा दो जगह रोप-वे का आनंद मिलेगा. जहां से आप ऊपर पहाड़ियों में जाकर बीच में दिखने वाले दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के साथ-साथ सेल्फी भी ले सकते हैं.
चित्रकूट में हनुमान धारा के ऊंचे पहाड़ में बने हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए अब रोप-वे से जा सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट खरीदनी होगी. इस बीच आपको कई सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि रोप-वे को ऊपर बीच पहाड़ियों में 10 से 15 सेकेंड रोका जाता है. इससे श्रद्धालु ऊपर से दिखने वाले सुंदर दृश्य का नजारा देख सकें. और उसको अपने कमरे में कैद करने के साथ-साथ सेल्फी भी ले सके. बता दे कि रोप-वे से मंदिर जाने के लिए 5 से 10 मिनट का समय लगता है.
हनुमान धारा रोप-वे टिकट
हनुमान धारा में बने रोप-वे टिकट की बात की जाए तो, यहां पर दिव्यांग लोगों का टिकट निशुल्क है. वहीं 3 से 10 वर्ष के लोगों का 120 रुपये व 10 वर्ष से ऊपर लोगों का 160 रुपये किराया निर्धारित है. इसका टिकट लेकर आने वाले श्रद्धालु ऊपर हनुमान जी के दर्शन को जा सकते हैं.
रोप-वे मैनेजर ने दी जानकारी
हनुमान धारा रोप-वे मैनेजर सुभासिस मोंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां रोप-वे सुबह 8:00 से लेकर रात के 8:00 बजे तक चलता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ये काफी पसंद है. जैसे कोई भी बुजुर्ग सीढ़ी से नहीं चढ़ पाते, तो वह रोप-वे की सुविधा लेकर आराम से दर्शन कर सकता है. उन्होंने बताया कि ऊपर रोप-वे को 5 से 10 सेकेंड के लिए रोका जाता है. ताकि, श्रद्धालु आसपास के सुंदर नजारों का आनंद उठा सके. साथ ही सेल्फी ले सकें. एक रोप-वे में 6 लोग बैठ सकते हैं. एक साथ तीन केबिन को ऊपर की ओर भेजा जाता है.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:53 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-hanuman-dhara-ropeway-chitrakoot-able-to-see-high-mountains-ropeway-ticket-price-8525887.html