रिपोर्ट आकाश कुमार, जमशेदपुर: नेपाल यात्रा को लेकर जमशेदपुर के निवासी सूरज श्रीवास्तव ने एक अनोखी पहल की है. पिछले 10 सालों से धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर यात्राओं का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे सूरज श्रीवास्तव इस साल सितंबर में नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे हैं. यह यात्रा विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो धार्मिक स्थलों और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं.
कितने दिनों की होगी नेपाल की यात्रा
यह यात्रा 8 नाइट और 9 डेज की होगी, जिसमें काठमांडू, जनकपुर, पोखरा, मनोकामना मंदिर, और चितवन सफारी जैसी प्रमुख जगहों का भ्रमण शामिल है. काठमांडू में पर्यटक पशुपतिनाथ मंदिर और स्वयम्भूनाथ स्तूप जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे. जनकपुर में जनकपुरधाम का दर्शन कर सकते हैं, जो माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है. पोखरा, जो अपने अद्वितीय झीलों और पहाड़ों के दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है, इस यात्रा का एक और आकर्षण होगा. मनोकामना मंदिर, जिसे नेपाल का सबसे महत्वपूर्ण मंदिर माना जाता है. इसके अलावा, चितवन में सफारी का भी आनंद लिया जा सकेगा, जो वन्यजीवन प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा.
नेपाल घूमने का खर्च कितना आएगा?
इस यात्रा की कीमत मात्र 18,000 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है, जिसमें कई सुविधाएं शामिल हैं. इसमें आपकी ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, तीन समय का भोजन, और वहां घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी शामिल होगी. सूरज ने यह सुनिश्चित किया है कि इस यात्रा में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को एक यादगार और सुलभ अनुभव प्राप्त हो.
कैसे जाएं नेपाल?
अगर आप भी इस धार्मिक और पर्यटन स्थल की यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आप 99558 19944 पर संपर्क कर सकते हैं. यह यात्रा आपको नेपाल की खूबसूरती और धार्मिक स्थलों का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:46 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-suraj-shrivastav-of-jamshedpur-is-giving-nepal-tour-to-people-in-low-budget-8617366.html