Sunday, November 10, 2024
26 C
Surat

ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड : लेकसिटी के सिर पर फिर सजा ताज, यहां के तीन होटल देश के बेहतरीन होटल्स में शामिल


उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर के सिर पर फिर ताज सजा है. इस बार उसके तीन होटल्स ने बेस्ट कैटेगरी में जगह बनायी है. ये अवॉर्ड यहां आने वाले पर्यटकों के फीडबैक के आधार पर तय होता है. उदयपुर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन होटल्स हैं. यही वजह है कि ये शहर हॉलीवुड-बॉलीवुड सहित बड़ी हस्तियों की वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभरा है.

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ट्रिप एडवाइजर ने साल 2024 के लिए ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड घोषित कर दिए हैं. बेस्ट ऑफ द बेस्ट होटल्स में देश के 25 बेहतरीन होटलों को अवार्ड दिया गया है. इनमें राजस्थान के उदयपुर के 3 होटल्स हैं. सूची में 10वें नंबर पर ट्राइडेंट, जबकि 18वें और 19वें पायदान पर द लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदय विलास को जगह दी गई है.

ये हैं पैरामीटर
ट्राइडेंट होटल श्रेष्ठ चुना गया. यहां कई सेलिब्रेटी वेडिंग सहित जी-20 समिट के शेरपा और एक अन्य मीटिंग हो चुकी है. ये होटल आवभगत, हेरिटेज और खानपान के लिए मशहूर हैं. पोर्टल ने होटल्स की रैंकिंग जारी करते हुए लिखा जब आप एक ऐसे होटल के बारे में सोचते हैं जो सभी मानकों (उत्कृष्ट सेवा, आरामदेह कमरे, काम) पर खरा हो तो यह संभवतः इन स्थानों में से एक है. ट्रैवलर्स च्वाइस बेस्ट ऑफ द बेस्ट का अवार्ड उन होटलों को दिया जाता है, जिन्हें 12 महीने की अवधि में ट्रिप एडवाइजर कम्युनिटी से बेहतर समीक्षाएं और राय मिलती हैं.

पर्यटकों ने सराहा
यह रैंकिंग पर्यटकों के रिव्यू के आधार पर दी गई है. झील के किनारे इन तीनों पांच सितारा होटलों को देश के श्रेष्ठ में चुना गया है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है भले ही ये रैंकिंग निजी स्तर की हो, लेकिन इससे देश-दुनिया के पर्यटकों में संबंधित डेस्टिनेशन के लिए अच्छी धारणा बनती हैं. देश-दुनिया के पर्यटक किसी भी शहर में पहुंचने से पहले वहां के होटलों, खान-पान समेत कई जानकारियां जुटाते हैं ताकि ठहरने और सैर करने में कोई असुविधा न हो. होटलों की रैंकिंग देखकर ही लोग होटल बुक करवाते हैं.

पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया उदयपुर के होटल अपनी आवभगत के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां पर्यटकों की सुविधा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. यही वजह है जो भी यहां कुछ दिन ठहरता है, अपने मीठे अनुभव साझा करता है. इसकी माउथ पब्लिसिटी भी पर्यटन बढ़ाने में बहुत मदद करती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/udaipur-travelers-choice-award-three-hotels-of-lake-city-udaipur-included-in-the-best-hotels-of-the-country-8416368.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img