Darjeeling Itinerary: भीषण गर्मी और उमस में घूमने लायक केवल बर्फीली जगह ही नहीं होती है. भारत के कई ऐसे राज्य हैं जो गर्मी में आपको राहत दे सकते हैं. यह जगह दार्जिलिंग है, जिसे पहाड़ों की रानी के रूप में भी जाना जाता है. दार्जिलिंग पहाड़ों पर बसा भारत का पूर्वी भाग यानी पश्चिम बंगाल राज्य का खूबसूरत जिला है, जहां सभी के घर बादलों से ढके रहते हैं. यहां बारिश, धूप और ठंड एक साथ होती है. आइए जानते हैं इसके बेहतरीन लोकेशन…
दार्जिलिंग अपनी विशेष चाय के लिए जाना जाता है. यह स्थान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के लिए भी जाना जाता है. यहां ठंड का मौसम अक्टूबर से मार्च तक रहता है. इस दौरान यहां बहुत ठंड होती है. अगर आप यहां जाएंगे तो खुद को भूल जाएंगे. यहां का खूबसूरत मौसम और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को दीवाना बना देती हैं.
हर हिल स्टेशन की एक विशेष मॉल रोड होती है. दार्जिलिंग का मॉल रोड भी काफी मशहूर है, जहां आपको पर्यटक यूं ही घूमते दिख जाएंगे. यहां कई दुकानें, रेस्तरां और कैफे हैं जहां आप आराम कर सकते हैं और कुछ खरीदारी कर सकते हैं. सड़क पर गवर्नर हाउस और टाउन हॉल सहित कई औपनिवेशिक युग की इमारतें भी हैं.
कितना आएगा टोटल बजट?
यहां आपको कम बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल मिल जाएंगे, जहां ठहरने का खर्च 1 हजार से लेकर 5000 हजार या उससे भी ज्यादा हो सकता है. दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत 6-10 हजार रुपये होगी. ट्रेन का किराया भी 1500 से 2000 रुपये है. दार्जिलिंग में यात्रा करने के लिए आप टैक्सी, बस या जीप बुक कर सकते हैं. लोकल टूर का कुल किराया 10 हजार रुपये तक आ सकता है. तीन से चार दिन की यात्रा में परिवहन, होटल और खानपान सहित प्रति व्यक्ति लगभग 15,000 रुपये खर्च हो सकते हैं.
घूमने के लिए सही वक्त
दार्जिलिंग के खूबसूरत दृश्यों का आनंद लेने का सबसे अच्छा समय अप्रैल और जून के बीच है. जब देश के कई राज्यों में गर्मी का मौसम होता है तो दार्जिलिंग में तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. अगर आप ठंडे मौसम का मजा लेना चाहते हैं तो नवंबर-दिसंबर के बीच यहां आ सकते हैं.
कैसे जाना है दार्जिलिंग?
दार्जिलिंग पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस की सुविधाएं हैं. दार्जिलिंग का नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है, जो दार्जिलिंग से 88 किलोमीटर दूर है. करीब साढ़े तीन घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है. अगर आप ट्रेन से दार्जिलिंग जा रहे हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है, जो दार्जिलिंग से लगभग 88 किमी दूर है. अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं, तो आप तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल, सिलीगुड़ी जाकर दार्जिलिंग, मिरिक और कलिम्पोंग पहुंच सकते हैं. बस से दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सिलीगुड़ी जाना पड़ता है. सीट शेयरिंग बसों या जीपों से तीन-चार घंटे में दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है.
कहां-कहां घूमें?
दार्जलिंग में आप मिरिक जा सकते हैं. यह नेपाल का सीमा बिंदु है, यहां आप बॉर्डर पर जाकर आधार कार्ड के जरिए एंट्री कर सकते हैं और पशुपति के दर्शन कर सकते हैं. दार्जलिंग में आप टाइगर हिल, बतासिया लूप और यिगा चोलंग बौद्ध मठ की यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आप एक जीप बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप जूलॉजिकल पार्क, रोपवे, तेनजिंग रॉक, लेबोंग स्टेडियम भी घूम सकते हैं. यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:40 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-darjeeling-is-best-place-for-travel-in-monsoon-and-summer-know-budget-itinerary-8491811.html