Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थानों की एक साथ कीजिए सैर, रेलवे लाया किफायती पैकेज टूर, ट्रेन का शेड्यूल नोट करें


बीकानेर. तीर्थयात्रा करने का मन है लेकिन साधन नहीं, तो निराश न हों. रेलवे आपके लिए स्पेशल पैकेज टूर लेकर आ गया है. रेलवे दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की एक साथ सैर करवाएगा. जो स्पेशल ट्रेन आपको लेकर जाएगी वो राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी.

भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा करवाएगा. यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर जंक्शन, चूरू, सीकर जंक्शन, रिंगस जंक्शन, जयपुर जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और कोटा जंक्शन से सवारियां लेती हुई जाएगी. इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है इसमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन और तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा.

कौन सी कैटेगरी में करेंगे यात्रा
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें वातानुकूलित थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार होगी. यात्रा को दो श्रेणियों स्टैण्डर्ड केटेगरी और कंफर्ट केटेगरी में रखा गया है. स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 32,565 रुपए है. इसमें एसी ट्रेन, नॉन- ए सी आवास और नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 41,670/- रखा गया है. इसमें एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी.

ये है यात्रा शेड्यूल
यह तीर्थ यात्रा ट्रेन 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर 17.08.24 को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी. 17 और 18 अगस्त को रात्रि विश्राम तिरुपति में रहेगा. ट्रेन अगले दिन 19 अगस्त को तिरुपति से रवाना होकर 20 अगस्त को रामेश्वरम पहुंच जाएगी. वहां रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे. रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा. 21 अगस्त को रामेश्वरम से मदुरे के लिए रवाना होगी. शाम को मदुरै में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे. उसके बाद रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएगी.

कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन स्वामी के दर्शन कीजिए
22 अगस्त को सुबह ट्रेन कन्याकुमारी पहुंचेगी. दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जाएगा. रात को ट्रेन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी. 24 अगस्त को श्रीशैलम पहुंचेगी. यहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में रवाना होकर वापस श्रीगंगानगर के लिए रवाना होकर 26 अगस्त को श्रीगंगानगर लौट आएगी.

एलटीसी की सुविधा
इस तीर्थ दर्शन यात्रा की खास बात ये है कि इसमें कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मन्दिर दर्शन की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी. इस तीर्थ दर्शन योजना में इंश्योरेंस के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

इन नंबरों पर कॉल करें
यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bikaner-visit-the-pilgrimage-places-of-south-india-by-bharat-gaurav-yatra-train-railways-launched-economical-package-tour-8494235.html

Hot this week

इस मंदिर में 'बजरंगबली' आते हैं रामचरित मानस का पाठ सुनने, देखें तस्वीरें

चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img