Delhi Pool Cafe: दिल्ली में घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं, लेकिन इतनी भीषण गर्मी में कोई भी घूमने जाने का मन नहीं बना सकता है. हीटवेव को ध्यान में रखते हुए आप ऐसी जगह चुन सकते हैं जो आपके मौज-मस्ती को दोगुना कर सकती है. आप दिल्ली के पुल कैफे में जा सकते हैं. दिल्ली का पुल कैफे भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां आपको गर्मी नहीं तंग करने वाली. आइए जानते हैं कि यह कैफे कहां है…
दिल्ली की फेमस तिब्बत कॉलोनी मजनू का टीला में आपको पूल कैफे का मजा मिल सकता है. यह आपको गोवा का फील दिलाएगा. इस कैफे का बाहरी हिस्सा भी गोवा बीच के आइडिया को लेकर बनाया गया है. इस कैफे का सीटिंग अरेंजमेंट भी बेहतरीन है, जिसमें एक हिस्सा ग्राउंड फ्लोर है तो दूसरा फर्स्ट फ्लोर है. अगर आप यहां शाम को आते हैं तो यह पूरी तरह से जगमगाता हुआ दिखाई देगा.
खाने के लिए क्या फेमस
अगर इस कैफे के फूड की बात करें तो यहां आपको चाइनीज, तिब्बतियन और इंडियन मिल जाएगा. यहां आपको वेज और नॉन वेज में कई प्रकार की डिश मिल जाएंगी. लोगों का कहना है कि इस कैफे कैफे का मटन रोगन जोश और चिकन टिक्का जरूर ट्राई करना चाहिए. इस कैफे का सबसे बेहतरीन चाइनीज डिश है. इसके अलावा आपको यहां कॉकटेल और मॉकटेल का भी आनंद लेना चाहिए. माइंड को रिफ्रेश करने के लिए आप इसे जरूर ट्राई करें. आप यहां लाइव म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं.
कितना आएगा खर्च
अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहें हैं तो दो लोगों का खर्च 1000 तक पहुंच सकता है. यह दोपहर के 12 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है. यहां पहुंचने के लिए आपको विधान सभा मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. यहां से आप मजनू का टीला जाने के लिए ऑटो या रिक्शॉ ले सकते हैं. आपको एंट्री के बाद हाउस नंबर 85-B पर जाना होगा. यहीं आपको पूल कैफे का आनंद मिल सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 14:21 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-famous-pool-cafe-is-best-in-summer-know-location-chill-out-with-your-friends-and-family-in-these-heatwave-8398862.html