Friday, October 11, 2024
32 C
Surat

दिल्ली मेट्रो के ये सीक्रेट नहीं जानते होंगे आप, जान लिए तो ट्रैवल करना हो जाएगा और भी आसान


गौहर/दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का सफर सबसे आरामदायक होता है. अगर आप ट्रैफिक जाम, उसके शोर से बचना और समय पर अपनी मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं तो मेट्रो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्री स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर कई सुधार करता है. इसके साथ-साथ वह यात्रियों को अच्छा और सुखदायक सफर देने के लिए कई सुविधाएं भी देता है.

मेट्रो में मौजूद भीड़ का लगा पाएंगे अंदाजा
आपने देखा होगा मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के दोनों ओर डिजिटल सूचना बोर्ड लगे होते हैं. आने वाली ट्रेन के किस कोच में कितनी भीड़ है, इसका पता भी स्टेशन पर लगे डिजिटल सूचना बोर्ड से लगाया जा सकता है. मेट्रो में आमतौर पर 6 कोच होते हैं. सूचना बोर्ड पर प्रत्येक कोच में उपस्थित यात्रियों के हिसाब से जानकारी प्रतिशत में दिखाई जाती है. इससे पता चल जाता है आने वाली ट्रेन के किस कोच में कितनी भीड़ है और आपके लिए कितनी जगह खाली है.

मेट्रो स्टेशनों पर ले सकते हैं लॉकर
दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा मिल रही है. लेकिन इसका इस्तेमाल करना बहुत ही कम लोगों को आता है. लॉकर ऑपरेट करना बहुत ही आसान है. इस लॉकर को आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके चला सकते हैं. आपको लॉकर के बीच में दी गई स्क्रीन पर पहले अपना नंबर डालना होगा. उसके बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा जो लॉकर रूम का पासवर्ड होगा.

लॉकर पूरी तरह होते हैं  डिजिटल
इस सर्विस की खास बात ये है कि यह पूरी तरह डिजिटल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसका मतलब ये है कि लॉकर बुकिंग से लेकर, किराया पेमेंट करने तक का काम सब डिजिटली होगा. इतना ही नहीं,आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार घंटों के हिसाब से छोटा या बड़ा लॉकर किराए पर ले सकते हैं. मेट्रो लॉकर को एक्सेस करने यानी खोलने या बंद करने के लिए आपको चाभी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके फोन पर आया ओटीपी ही आपका पासवर्ड होगा जिससे यह लॉकर रूम खुल जाएगा. स्मॉल साइज के लॉकर की कीमत 20, मीडियम के लिए 30 और लार्ज साइज के लिए 40 रुपये का चार्ज देना होगा.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:14 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-metro-unknown-facts-facility-for-passengers-to-make-travel-more-easy-8436473.html

Hot this week

मार्केट में ठीक दिखने वाले फल और सब्जी हो सकते हैं खतरनाक

Hybrid Vegetables-Fruit Disadvantages: बाजार में दिखने वाली हर...

Topics

मार्केट में ठीक दिखने वाले फल और सब्जी हो सकते हैं खतरनाक

Hybrid Vegetables-Fruit Disadvantages: बाजार में दिखने वाली हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img