Saturday, April 19, 2025
27.9 C
Surat

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बसी है जन्नत, खूबसूरती ऐसी कि फेल हो जाए विदेश, एक बार आने के बाद करेगा रह जाने का मन


Delhi To Lansdowne Tour Guide: दिल्ली में रहने वाले लोग बेहद लकी हैं, क्योंकि यहां से आसपास की बसी हुई जगहें बहुत खूबसूरत हैं. अगर आप ट्रिप प्लानिंग में लगे हैं तो यह खबर आपको अच्छी लोकेशन पर पहुंचाएगी. मानसून में कई जगहें घूमने लायक बन जाती हैं, लेकिन वर्किंग लोगों को इतनी छुट्टियां मिलना संभव नहीं है, इसलिए वे आसपास की ही खूबसूरत लोकेशन को तलाशते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो पहाड़ों की गोद में बसा लैंसडाउन आपके के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यहां आपको शांति मिलेगी.

उत्तराखंड का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में खूबसूरत पहाड़ मडराने लगते हैं. यहां कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, लेकिन लैंसडाउन सबसे अलग हैं. यहां आप सस्ते में 3-4 दिन तक आराम से घूम सकते हैं. ये खूबसूरत जगह पौढ़ी गढ़वाल जिले में मौजूद है. इसकी खूबसूरती देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.

दिल्ली से कैसे जाएं लैंसडाउन? 
अगर आप लैंसडाउन का वास्तविक अनुभव लेना चाहते हैं, तो ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है रोड ट्रिप जो आपको पहाड़ियों और घाटियों के माध्यम से ले जाएगा. दिल्ली से देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा लैंसडाउन के लिए नजदीकी एयरपोर्ट है. यह हिल स्टेशन हवाई अड्डे से केवल 148 किलोमीटर दूर है. आप एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सीधे लैंसडाउन के लिए टैक्सी ले सकते हैं.

दिल्ली से लैंसडाउन तक ट्रेन से यात्रा करना भी आसान है. लैंसडाउन वहां से केवल 40 किलोमीटर दूर है. आप वहां से लैंसडाउन के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. बिना किसी परेशानी के लैंसडाउन पहुंचने के लिए वीना वर्ल्ड के साथ उत्तराखंड टूर पैकेज बुक कर सकते हैं और वहां अपने समय का पूरा आनंद लें सकते हैं. अब जब आप जानते हैं कि दिल्ली से लैंसडाउन तक की दूरी तय करना आसान है, तो आपको वहां जाने के बाद किन जगहों पर जाना है इसे भी जान लीजिए…

लैंसडाउन में आप क्या-क्या कर सकते हैं?
लैंसडाउन का सबसे ऊंचा प्वाइंट ‘टिप न टॉप’ जरूर जाएं. यह यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आपको पहाड़ों का आनंद लेना है तो यहां जा सकते हैं. यहां से आपको क्षितिज, राजसी शिवालिक रेंज और हिमालय रेंज के साथ गढ़वाल की पहाड़ियां दिखाई पड़ेंगी. लैंसडाउन से आप गड़वाल राइफल के वार मेमोरियल में भी जा सकते हैं. यहां के मॉल रोड पर स्थित सेंट जॉन चर्च में भी घूम सकते हैं. इसके अलावा यहां सेंट मैरी चर्च भी है. अगर आपको अजीबो-गरीब जगह पसंद हैं तो भीम पकोड़ा जाएं. यहां पर एक पत्थर दूसरे पत्थर के ऊपर रखा हुआ है. खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए हवाघर भी जा सकते हैं और बढ़ियां फोटोग्राफी कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-reach-lansdowne-from-delhi-in-low-package-a-complete-travel-route-map-and-guide-know-best-spot-here-8540870.html

Hot this week

Topics

Aquarius Horoscope today 20 April 2025 full of happiness

Last Updated:April 20, 2025, 01:01 ISTकुंभ राशि वालों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img