Last Updated:
Safest Low Cost Airlines 2025 Rankings: अगर आप फ्लाइट में ट्रैवल करते हैं और यह सोचते हैं कि प्लेन में यात्रा सुरक्षित है तो आप गलत हो भी सकते हैं. क्योंकि जब ग्लोबल एयरलाइंस के सेफेस्ट एयरलाइंस की लिस्ट ज…और पढ़ें

सबसे सुरक्षित बजट एयरलाइंस में अमेरिका की पांच एयरलाइंस को शामिल किया गया. Image: Canva
हाइलाइट्स
- भारत की कोई एयरलाइन सबसे सुरक्षित सूची में नहीं.
- इंडिगो 19वें स्थान पर सबसे सुरक्षित लो-कॉस्ट एयरलाइंस में.
- अमेरिका की पांच एयरलाइंस टॉप 25 में शामिल.
No Indian Airline In Worlds Safest Airlines List: हर साल, एयरलाइंस एक्सर्ट की एक टीम दुनियाभर के लगभग 400 एयरलाइनों की सुरक्षा को जांचते हैं. वे पिछले दो सालों में हुए बड़े हादसों, कुल घटनाओं की संख्या, सरकारी जांच रिपोर्टों, विमानों की उम्र और संख्या, पायलट प्रशिक्षण के स्तर और एयरलाइन की आर्थिक स्थिति जैसे कई मापदंडों के आधार पर उनका मूल्यांकन करते हैं. इसके बाद तय किया जाता है कि वह एयरलाइंस सेफ्टी के मामले में किस नंबर पर है. ऐसी ही एक मूल्यांकन के बाद जब दुनिया की सेफेस्ट फ्लाइट्स की लिस्ट(Worlds Safest Airlines List) जारी की गई, तो इसमें एक भी इंडिया के एयरलाइंस का नाम शामिल नहीं था. ऐस में सवाल उठता है कि हम इन एयरलाइंस में यात्रा के दौरान कितने सुरक्षित हैं. हालांकि, लो-कॉस्ट एयरलाइंस की रैंकिंग लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो(indigo safety ranking in global aviation) को 19वें स्थान पर रखा गया.
अमेरिकी एयरलाइंस का दबदबा-TOI की खबर के अनुसार, रिपोर्ट में इस साल टॉप 25 सबसे सुरक्षित बजट एयरलाइंस में अमेरिका की पांच एयरलाइंस को शामिल किया गया. इनमें फ्रंटियर (5वें स्थान), साउथवेस्ट (9वें स्थान), सन कंट्री (15वें स्थान), जेटब्लू (17वें स्थान) और एलीजेंट एयर (21वें स्थान) शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि एलीजेंट एयर 2024 में सूची से बाहर थी, लेकिन इस साल फिर से शामिल हो गई है. वहीं, स्पिरिट एयरलाइंस(Spirit Airlines), जो पहले इस सूची का नियमित हिस्सा थी, 2025 की रैंकिंग से बाहर हो गई है. इसकी वजह हाल ही में कंपनी द्वारा दिवालिया घोषित किया जाना बताया जा रहा है.
कैसे तय होती है एयरलाइंस की सुरक्षा रैंकिंग?
एयरलाइन रेटिंग्स हर साल लगभग 400 एयरलाइंस का विश्लेषण कर उनकी सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर जांच करता है. इस मूल्यांकन में पिछले दो वर्षों के गंभीर घटनाक्रम, कुल दुर्घटनाओं की दर, हाल के हादसे, ऑडिट, विमानों की उम्र और बेड़े का आकार, पायलट प्रशिक्षण मानक और वित्तीय स्थिरता जैसे कारकों को ध्यान में रखा जाता है.
इसे भी पढ़ें-घूमने जाने का है प्लान और घर पर हैं पेट्स! इस तरह बनाएं उनकी देखभाल की योजना, स्ट्रेस-फ्री रहेगी यात्रा
Airline Ratings के CEO Sharon Petersen के अनुसार, वित्तीय अस्थिरता के चलते किसी भी एयरलाइन के परिचालन में गंभीर चुनौतियां आ सकती हैं, जिससे उसकी सुरक्षा रैंकिंग प्रभावित होती है. यही कारण है कि वित्तीय संकट झेल रही एयरलाइंस इस सूची में जगह नहीं बना पातीं.
यहां देखें लिस्ट–
दुनिया की 25 सबसे सुरक्षित लो-कॉस्ट एयरलाइंस –
- हांगकांग एक्सप्रेस
- जेटस्टार ग्रुप
- रायनएयर
- ईज़ीजेट
- फ्रंटियर एयरलाइंस
- एयरएशिया
- विज़ एयर
- वियेटजेट एयर
- साउथवेस्ट एयरलाइंस
- वोलारिस
- फ्लाईदुबई
- नॉर्वेजियन
- वुएलिंग
- जेट2
- सन कंट्री एयरलाइंस
- वेस्टजेट
- जेटब्लू एयरवेज
- एयर अरेबिया
- इंडिगो
- यूरोविंग्स
- एलीजिएंट एयर
- सेबू पैसिफिक
- जिपएयर
- स्काई एयरलाइन
- एयर बाल्टिक
दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस-
- एयर न्यूज़ीलैंड
- क्वांटस
- कैथे पैसिफिक, कतर एयरवेज, अमीरात
- वर्जिन ऑस्ट्रेलिया
- एतिहाद एयरवेज
- एएनए (ऑल निप्पन एयरवेज)
- ईवीए एयर
- कोरियन एयर
- अलास्का एयरलाइंस
- तुर्कीश एयरलाइंस (THY)
- टीएपी पुर्तगाल
- हवाईयन एयरलाइंस
- अमेरिकन एयरलाइंस
- SAS (स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस)
- ब्रिटिश एयरवेज
- इबेरिया
- फिनएयर
- लुफ्थांसा/स्विस
- जापान एयरलाइंस (JAL)
- एयर कनाडा
- डेल्टा एयरलाइंस
- वियतनाम एयरलाइंस
- यूनाइटेड एयरलाइंस
February 05, 2025, 14:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-no-indian-airline-in-worlds-safest-airlines-list-indigo-ranked-19th-in-low-cost-airline-safety-list-in-global-aviation-9009671.html