Friday, April 25, 2025
27.8 C
Surat

देहरादूनवालों की हो गई डबल मौज, अब इन 4 शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्‍ट फ्लाइट, और.. जान ल‍ीजिए पूरा शेड्यूल


Last Updated:

New Flights from Dehradun: देहरादूनवालों को स्‍पाइसजेट ने डबल खुशखबरी दी है. स्‍पइस जेट ने अपने नए समर शेड्यूल्‍ड में देहरादून के लिए चार नए शहरों के लिए फ्लाइट शामिल हैं.

देहरादूनवालों की हो गई मौज, 4 शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

हाइलाइट्स

  • स्‍पाइस जेट के समर शेड्यूल में देहरादून को खास जगह
  • 30 मार्च से शुरू होंगी 4 शहरों के लिए 8 फ्लाइट्स
  • स्‍पाइस जेट ने शुरू की देहरादून से फ्लाइट की बुकिंग

New Flights from Dehradun: देहरादूनवालों खुश हो जाइए. स्‍पाइस जेट आपके लिए डबल खुशीखबरी लेकर आया है. पहली खुशखबरी यह है कि स्‍पाइस जेट (आपके शहर से चार शहरों के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. फ्लाइट्स की बुकिंग एयरलाइंस ने शुरू कर दी है और 30 मार्च से आप इन शहरों के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे. यानी अब आपको देश के इन प्रमुख चार शहरों में जाने के लिए केनिक्टिंग फ्लाइट का मोहताज नहीं होना पड़ेगा.

दूसरी खुशखबरी यह है कि आने वाली गर्मियों की छुट्टियों में यही फ्लाइट्स आपके शहर में भर-भर के टूरिस्‍ट लेकर आएंगे. जिससे सूबे के पर्यटन कारोबार में बढ़ोत्‍तरी तो होगी ही, साथ ही आपके लिए भी फायदे के कई दरवाजे खुलेंगे. अब आपको बता दें कि स्‍पाइस जेट जिन चार शहरों से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है, उनमें दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल हैं. 30 मार्च से इन सभी शहरों के लिए स्‍पाइस जेट फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर देगी.

कितना होगा इन शहरों से देहरादून का किराया
स्‍पाइस जेट ने चारों शहरों के लिए अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी है. पैसेंजर्स के लिए यह टिकट तीन कैटेगरी में उपलब्‍ध हैं, जिसमें पहली स्‍पाइस सेवर, दूसरी स्‍पाइस फ्लेक्‍स और तीसरा स्‍पाइस मैक्‍स है. देहरादून से दिल्‍ली के लिए फिलहाल ₹3452, मुंबई के लिए ₹8450, बेंगलुरु के लिए ₹8950 और अहमदाबाद के लिए ₹8550 में स्‍पाइस सेवर टिकट उपलब्‍ध है.

देहरादून से स्‍पाइस जेट की नई फ्लाइट का शेड्यूल

फ्लाइट नंबर ओरिजिन एयरपोर्ट डेस्टिनेशन एयरपोर्ट डिपार्चर टाइम एराइवल टाइम फ्रिक्‍वेंसी इफेक्टिव डेट
SG 124 दिल्‍ली देहरादून 02:30 PM 03:35 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 709 देहरादून दिल्‍ली 04:10 PM 05:05 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 506 मुंबई देहरादून 03:45 PM 06:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 510 देहरादून मुंबई 07:10 PM 09:40 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 611 अहमदाबाद देहरादून 10:25 AM 12:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 616 देहरादून अहमदाबाद 12:50 PM 03:10 PM दैनिक 30-मार्च-25
SG 831 बेंगलुरु देहरादून 5:20 AM 8:20 AM दैनिक 30-मार्च-25
SG 832 देहरादून बेंगलुरु 9:00 AM 11:55 AM दैनिक 30-मार्च-25
homeuttarakhand

देहरादूनवालों की हो गई मौज, 4 शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानिए शेड्यूल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-dehradun-residents-doubled-their-fun-now-they-will-get-direct-flights-to-these-4-cities-know-complete-schedule-9132023.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img