Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

धरती पर स्‍वर्ग देखना है तो पहुंचें सिसु वैली, हिमाचल का ये नजारा कभी नहीं देखा होगा आपने


Sissu valley tourism places: अगर आप धरती पर स्वर्ग का अनुभव करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की खूबसूरत सिसु वैली (Sissu valley) आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की हरी-भरी वादियां, बर्फ से ढके पहाड़, शांत बहती झीलें, यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं और इन दिनों हिमाचल की यात्रा का प्‍लान कर रहे हैं तो इस प्‍लेस पर एक बार जरूर पहुंचें. यकीन मानिए, यह जगह इतनी मनमोहक है कि इसे देखे बिना हिमाचल यात्रा अधूरी मानी जाती है. तो आइए जानते हैं कि सिसु वैली कैसे पहुंचें और जन्नत से इस जगह पर किन-किन चीजों का आनंद उठाएं.

सिसु वैली में प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स (Sissu himachal pradesh tourist Spots)

सिसु गांव: यह एक छोटा सा गांव है जो बर्फ से ढके पहाड़ों और हरी-भरी वादियों के बीच मौजूद है. यहां की शांति और सुंदरता सपनों सी खूबसूरत लगती है.

सिसु जलप्रपात: यहां एक जलप्रपात है जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. यहां की आबोहवा आपको अंदर तर फ्रेश कर देगी और आप तरोताजा हो जाएंगे.

शांत और सुंदर झीलें: सिसु वैली के आसपास कई झीलें हैं जो यहां पर्यटकों के लिए अद्भुत है. जैसे कि सिसु झील की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद आप कहीं और नहीं उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: कपल्स के लिए परफेक्ट हैं उत्तराखंड की ये 5 रोमांटिक डेस्टिनेशंस, जरूर जाएं घूमने

मनाली से सिसु तक का मार्ग: इस रास्‍ते पर यात्रा करते समय आप हिमाचल की सुंदरता को काफी करीब से अनुभव कर पाएंगे. इसके रास्‍ते में आप कई छोटे-छोटे गांवों और अद्भुत जगहों से गुजर सकते हैं. इसके अलावा, सिसु वैली के आसपास कई ट्रैकिंग और हाइकिंग ट्रेल्स हैं, जो एडवेंचर लवर्स को काफी पसंद आती है.

दिल्‍ली से यहां कैसे पहुंचें- सबसे पहले आपको दिल्‍ली से मनाली आना होगा. यहां तक आप ट्रेन, बस या ड्राइव कर भी पहुंच सकते हैं. यहां तक आने में आपको 10 से 12 घंटे लग सकते हैं. मनाली से आपको टैक्‍सी या बस लेनी होगी, जो 5 से 6 घंटे में आपको सिसु वैली तक लेकर जाएगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sissu-valley-tourism-nature-beauty-adventure-local-culture-waterfalls-lakes-himachal-travel-guide-know-how-to-reach-from-delhi-8652037.html

Hot this week

बनने से पहले बिगड़ जाते हैं काम? तो शनिदेव के इस मंदिर में करें पूजा, आ जाएंगे अच्छे दिन!  

विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथ नगरी बरेली भक्तों के लिए...

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img