Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

न ट‍िकट हुई सस्‍ती, न होटल हैं फ्री, फिर क्‍यों धड़ाधड़ बैंकॉक भाग रहे हैं इंड‍ियन? जानें क्‍या है माजरा


Indian tourists surge to Thailand: बैचलर पार्टी हो या फिर दोस्‍तों के साथ इंटरनेशनल ट्रिप प्‍लान करना हो, अक्‍सर भारतीयों के बीच थाइलैंड का नाम सबसे पहले आता है. थाईलैंड के बैंकॉक और पटाया में इंड‍ियन्‍स के जाने का शौक कि‍सी से छ‍िपा नहीं है. लेकिन प‍िछले साल से ही बैंकॉक में भारतीय पर्यटकों ने जैसे धूम मचा रखी है. थाईलैंड में न तो होटल सस्‍ते हुए हैं और न ही फ्लाइट्स की ट‍िक‍ट सस्‍ती हुई है. लेकिन इसके बाद भी सामने आई ताजा र‍िपोर्ट्स के अनुसार बैंकॉक में इस समय इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट की धूम मची हुई है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसकी वजह क्‍या है तो इसका कारण है वीसा-फ्री सर्विस. थाईलैंड ने इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट के लिएBangkok वीजा-फ्री ट्रैवल की अवधि 11 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. इस अवध‍ि के बढ़ने से भारत से घूमने के लि‍ए बैंकॉक का रुख करने वाले लोगों की संख्‍या में काफी उछाल आया है.

भारतीय पर्यटक दे रहे हैं थाईलैंड को तरजीह
दरअसल प‍िछले साल नवंबर में थाईलैंड ने वीसा-फ्री के न‍ियम लागू क‍िए थे. इस न‍ियम का फायदा ये था कि अब बैंकॉक के होटलों में इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट की संख्‍या में द‍िन दुगनी और रात चौगुनी बढ़ोत्तरी देखने को म‍िल रही है. इतना ही नहीं इस नई पॉल‍िसी की वजह से लोग ज्‍यादा द‍िनों के लि‍ए भी बैंकॉक में रुक रहे हैं. वीसा लेने की परेशानी से बचने की इस छूट ने भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड के बैंकॉक, पटाया जैसे शहरों को घूमने के लि‍ए प्रेर‍ित क‍िया है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सिरीम के आंकड़ों के आधार पर, इस कैलेंडर वर्ष के पहले पांच महीनों में भारत से थाईलैंड जाने वाले टूर‍िस्‍ट की संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 775,625 हो गई है. यह आंकड़ा अपने आप में ये बताने के लि‍ए काफी है कि भारतीय पर्यटक थाईलैंड की यात्रा को कितनी प्राथमिकता दे रहे हैं.

why Indian tourists surge to Thailand

वीजा-फ्री यात्रा के चलते, इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट को अब थाईलैंड में एंट्री के ल‍िए वीजा नहीं लेना पड़ता.

वीजा-फ्री यात्रा के चलते, इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट को अब थाईलैंड में एंट्री के ल‍िए वीजा नहीं लेना पड़ता. इसके अलावा, एयरलाइनों की बढ़ती क्षमता और औसत दरों में कमी ने भी यात्रा को और अधिक आकर्षक बना दिया है. कई प्रमुख एयरलाइनों ने भारतीय यात्रियों के लिए विशेष फ्लाइट्स और छूट की पेशकश की है. यानी अगर आप बैंकॉक जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको सस्‍ती फ्लाइट्स की डील भी म‍िल रही है.

होटल और रिसॉर्ट्स ने द‍िए स्‍पेशल पैकेज
थाईलैंड की संस्कृति, सुंदरता और खानपान ने भारतीय पर्यटकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है. बैंकॉक, पटाया, और फुकेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, इंड‍ियन मार्केट को फोकस करते हुए कई होटल और रिसॉर्ट्स ने स्‍पेशल पैकेज और सर्विस भी देना शुरू क‍िया है. इन्‍हीं सुव‍िधाओं की वजह से भारतीयों के लि‍ए थाईलैंड में लंबे समय तक रुकना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट की ये भीड़ थाईलैंड की इकनॉमी के लि‍ए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. भारतीय पर्यटक थाईलैंड में शॉपिंग, खानपान, और अन्य गतिविधियों पर खर्च करने के लिए जाने जाते हैं, जिससे थाईलैंड के स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ हो रहा है.

why Indian tourists surge to Thailand

थाईलैंड की संस्कृति, सुंदरता और खानपान ने भारतीय पर्यटकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है.

यानी अगर आप भी अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ थाईलैंड जाने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके ल‍िए काफी अच्‍छा साबित हो सकता है. इस दौरान आपको काफी क‍िफायती डील म‍िल सकती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-why-indian-tourists-surge-to-thailand-neither-tickets-are-cheap-nor-hotels-are-free-bangkok-trip-visa-free-norm-know-reason-8639659.html

Hot this week

Topics

चातुर्मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व, देशभर से साधु संतों का जमावड़ा

जिले के रेवदर में नंदगांव मनोरमा गोलोक नंदगांव...

कब है संतान सप्तमी? इस दिन मां रखती हैं अपने बच्चे के लिए व्रत,जानें विधि

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद की सप्तमी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img