02
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में खलंगा की पहाड़ी पर 31 अक्टूबर, 1814 में अंग्रेजी हुकूमत के सैनिकों और अफसरों ने हमला कर दिया था. सिर्फ 600 गोरखा सैनिकों ने खलंगा पर मोर्चा संभाला, जिनमें 100 महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वीर बलभद्र थापा की बहादुर सेना के सामने 3500 सैनिक बल वाली ब्रिटिश सेना खड़ी थी, जिनके पास तब के अत्याधुनिक हथियार थे. जबकि, गोरखा सैनिकों के पास महज अपने पारंपरिक हथियार जिनमें खुकुरी, तलवार और धनुष-बाण शामिल थे. बावजूद इसके बहादुर गोरखाओं ने वीर बलभद्र थापा के नेतृत्व में अंग्रेजों को धूल चटाई. इनकी बहादुरी देख खुद अंग्रेजों ने खलंगा में स्मारक बनवाया.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-tourists-must-visit-these-historical-places-of-dehradun-every-place-has-own-story-8426474.html