Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

पार्टनर साथ घूमने का है प्लान, जयपुर के इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, फोटोशूट और रील बनाने में आएगा मजा


Last Updated:

Jaipur Rajasthan Favourite Tourist Place: जयपुर विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां आपको एक से एक पर्यटन स्थल मिल जाएंगे. खासकर हवा महल, जल महल, पत्रिका गेट, आमेर किला जैसे कई फेमस टूरिस्ट स्पॉ…और पढ़ें

जयपुर में घूमने वाली जगह

अगर आप वीकेंड पर राजधानी जयपुर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं और अपने साथ बेहतरीन पल कैमरे और फोन में कैप्चर करके की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको जयपुर के सबसे फेमस पांच फोटो शूट पॉइंट के बारे में बताएंगे. जहां घूमने और फोटो शूट दोनों के लिए बेहतरीन लोकेशन मिलेगी. बिल्कुल कम बजट में आप इन जगहों पर जाकर फोटोशूट कर सकते हैं.

हवा महल

हवा महल जयपुर की शान है, इस जगह को आपको जरूर देखनी चाहिए. हवा महल जयपुर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यहां देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. यह एक फेमस फोटो शूट पॉइंट भी है. गुलाबी पत्थरों से बना यह महल अपनी अनोखी जालीदार खिड़कियों और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यह फोटोशूट के लिए आइकॉनिक लोकेशन है. जब आप यहां पहुंचेंगे तो इसके बाहर आपको वीडियो और फोटो खिंचवाते लोग आसानी से दिख जाएंगे.

जल महल

जल महल ट्रेडिशनल फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार जगह है. शाम के समय अक्सर यहां प्री वेडिंग शूट के लिए कपल्स आते हैं. जयपुर शहर के बाहर झील के बीच स्थित यह महल रात को जल में अपनी रोशनी का प्रतिबिंब बनाता है. सुबह और शाम के समय यहां फोटोशूट सबसे अधिक फेमस है. जल महल के उपर भी आप घूमने का भी आनंद ले सकते हैं. जल महल पर्यटकों के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल में से एक है. यहां पर शांत और रोमांटिक फोटोशूट के लिए यह एक अच्छी जगह है.

पत्रिका गेट

पत्रिका गेट भी फोटोशूट और प्री वेडिंग शूट के लिए पूरे राजस्थान में फेमस है. पत्रिका गेट अपने जीवंत रंगों और नक्काशी के कारण फोटोशूट के लिए बहुत फेसम है. यहां पर अनेकों गाने भी सूट होते हैं. पर्यटकों के फोटोशूट पॉइंट के लिए यह सबसे प्राइम लोकेशन है, इसके अंदर बहुत सुन्दर गार्डन भी बना हुआ है. अगर आप कपल्स है और कुछ समय शांति से बैठकर बिताना चाहते हैं तो भी यह एकदम परफेक्ट जगह है.

आमेर किला

आमेर किला जयपुर के राजा-महाराजाओं का भव्य किला है. दूर से इस किले को देखने पर यह बहुत सुंदर और आकर्षक नजर आता है. इसके अंदर अनेकों जगहों पर फोटोशूट पॉइंट बने हुए हैं. इस किले के अंदर जाकर घूमने और फोटो शूट करने का अपना एक अलग ही मजा है. आमेर किले में ऐतिहासिक किला भव्य महलों, आंगनों और सुंदर झील के साथ एक शानदार फोटोशूट स्पॉट है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य अद्भुत होता है.

पन्ना मीना का कुंड

पन्ना मीना का कुंड भी ऐतिहासिक बावड़ी अपनी सीढ़ियों और अनोखे डिज़ाइन के कारण फोटोग्राफरों के बीच फेवरेट है. यहां स्थित सीढ़ियों में बैठकर आप वीडियो और फोटोग्राफी का खूब आनंद ले सकते हैं. शाम के समय यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. ये स्थान ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से काफी अच्छा है.

homelifestyle

जयुपर आएं तो इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, फोटोशूट के लिए है बेस्ट जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rajasthan-famous-tourist-places-explore-5-places-of-jaipur-with-partner-best-location-for-photoshoot-and-reel-local18-ws-l-9261692.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img