Delhi Airport: यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है. इमिग्रेशन ब्यूरो के काउंटर पर मौजूद अधिकारी एक पासपोर्ट को बार बार अलट पलट कर देख रहे थे. पासपोर्ट पूरी तरह से असली लग रहा था. पासपोर्ट पर एक भी ऐसा निशान नहीं था, जिससे कहा जा सके कि उसमें टैंपरिंग की गई है. बावजूद इसके, इमिग्रेशन अधिकारी का मन मानने को तैयार नहीं हो रहा था, कि सबकुछ ठीक है. और, इस शक की वजह थी, पासपोर्ट के बायोडाटा पेज पर दर्ज जन्मतिथि.
दरअसल, अश्वनी कुमार नामक एक यात्री को स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-087 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के दौरान, अधिकारी की निगाह जैसे ही बायोटाडा पेज पर दर्ज जन्मतिथि पर गई तो उनकी माथे पर बल आ गए. दरअसल, बायोडाटा पेज पर दर्ज जन्मतिथि 12 मार्च 1968 थी, इस हिसाब से यात्री की उम्र 56 साल होनी चाहिए. लेकिन, यात्री के चेहरे का नूर बता रहा था कि उसकी उम्र 35-38 साल से अधिक नहीं है.
इसी शक के आधार पर इस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. इसी बीच, यात्री के कब्जे से एक आधार कार्ड बरामद किया गया, जिसमें यात्री का नाम, पिता का नाम, उम्र और पता सबकुछ अलग था. पासपोर्ट और आधार कार्ड में तस्वीर के अलावा कुछ भी मेल नहीं खा रहा था. जिसके बाद, इमिग्रेशन अधिकारियों को पूरा माजरा समझने में देर नहीं लगी. इमिग्रेशन ब्यूरो ने आगे की जांच के लिए आरोपी यात्री अश्वनी कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इमिग्रेशन ब्यूरो की शिकायत के आधार पर आरोपी यात्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/420/468/471 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पासपोर्ट पर दर्ज जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/passenger-travelling-to-bangkok-by-spicejet-flight-genuine-passport-visa-arrested-at-delhi-airport-know-why-8436831.html