Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

पैसेंजर्स ने अपने ही पैर में मारी कुल्‍हाड़ी, एयरपोर्ट की इस फ्री सर्विस पर लगेगी फीस, आने वाली है नई पॉल‍िसी


Last Updated:

No Free Service at Airport: देश के सभी एयरपोर्ट पर जल्‍द ही एक ऐसी सर्विस के लिए पैसेंजर्स को फीस का भुगतान करना पड़ सकता है, जो सर्विस अभी तक फ्री उपलब्‍ध थी. इस बाबत डीजीसीए ने एयरलाइंस से बात कर नई पॉलिसी भी…और पढ़ें

Airport: पैसेंजर्स ने अपने पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी, इस फ्री सर्विस पर लगेगी फीस

हाइलाइट्स

  • जल्‍द सभी एयरपोर्ट्स में लागू होने वाली है नई पॉलिसी
  • एयरलाइंस से बातचीत के बाद पॉलिसी का मसौदा तैयार
  • अब फ्री सर्विस के लिए पैसेंजर को एयरपोर्ट पर देनी होगी फीस

Airport News: एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक बुरी खबर है. कुछ पैसेंजर्स ने अपने फायदे के लिए एयरपोर्ट से ट्रैवल करने वाले 140 लाख पैसेंजर्स के पैरों पर कुल्‍हाड़ी मार दी है. दरअसल, इन स्‍वार्थी पैसेंजर्स के चलते जल्‍द ही आपको एक ऐसी सर्विस के लिए भुगतान करना होगा, जो अभी तक एयरलाइंस की तरफ से मुफ्त में उपलब्‍ध कराई जा रही थी.

इस बाबत, डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) तमाम एयरलाइंस से बातचीत के आधार पर नई पॉलिसी तैयार कर रही है. सूत्रों की मानें तो इस नई पॉलिसी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सहमति भी मिल चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि मई माह के आखिरी सप्‍ताह तक इस नई पॉलिसी को देश के सभी एयरपोर्ट्स पर लागू कर दिया जाएगा.

नई पॉलिसी के तहत इस सर्विस के लिए देनी होगी फीस
सूत्रों के अनुसार, नई पॉलिसी व्‍हीलचेयर सर्विस को लेकर बनाई जा रही है. अभी तक सभी एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की फ्री सर्विस उपलब्‍ध करा रही हैं. नई पॉलिसी के तहत, अब व्‍हीलचेयर की फ्री सर्विस वरिष्‍ठ नागरिकों तक ही सीमित रहेगी. 60 साल से कम उम्र के पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की फ्री सुविधा पाने के लिए कुछ निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा. इनके इतर सभी पैसेंजर्स को व्‍हीलचेयर की सुविधा लेने के लिए निर्धारित शुल्‍क का भुगतान करना होगा.

डीजीसीए क्‍यों लगा रही है व्‍हीलचेयर सर्विस के लिए फीस
एविएशन मिनिस्‍ट्री के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, एयरपोर्ट पर व्‍हीलचेर की कमी की शिकायतों को देखने के बाद तमाम एयरपोर्ट पर एक सर्वे कराया गया था. इस सर्वे में पता चला कि ज्‍यादातर पैसेंजर्स टर्मिनल में लगने वाली लंबी लाइनों से बचने के लिए व्‍हीलचेयर का ऑप्‍शन ऑप्‍ट कर रहे हैं. इस वजह से जिन पैसेंजर्स को असल में व्‍हीलचेयर की जरूरत है, उन्‍हें यह सुविधा मिल ही नहीं पा रही है. इस समस्‍या को देखते हुए डीसीजीए ने व्‍हीलचेयर पर फीस लगाने की मांग को स्‍वीकार कर लिया है.

व्‍हीलचेयर पर फीस को लेकर एयरलाइंस का क्‍या है कहना
एक सीनियर एयरलाइंस के अनुसार, सभी एयरलाइंस के पास अपना एक आंकलन है कि रोजाना उनकी फ्लाइट से कितने बीमार और बुजुर्ग यात्री सफर करते हैं, जिनको वास्‍तव में व्‍हीलचेयर की जरूरत है. इसी जरूरत के आधार पर एयरलाइंस ने व्‍हीलचेयर सर्विस प्रोवाइडर के साथ अनुबंध किया है. अनुबंध की सीमा से अधिक व्‍हीलचेयर का इस्‍तेमाल करने पर एयरलाइंस को भारी फीस भरनी पड़ती है. बहुत से मामलों में ऐसा देखा गया है युवा पैसेंजर्स सिर्फ चेकइन, सिक्‍योरिटी और बोर्डिंग की लाइनों से बचने के लिए व्‍हीलचेयर का इस्‍तेमाल करते हैं.

homenation

Airport: पैसेंजर्स ने अपने पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी, इस फ्री सर्विस पर लगेगी फीस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/dgca-soon-implement-policy-to-charge-fees-on-free-services-at-all-airports-with-airlines-consent-9179867.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img