श्रीनगर गढ़वाल: बच्चे रोजाना अपने पेरेंट्स के साथ घूमने की मांग करते हैं. हर बार कोई न कोई नयी जगह पर वो जाना चाहते हैं. अगली बार अगर आपके बच्चे घूमने की जिद्द करें तो आप उन्हें श्रीनगर गढ़वाल के किड्स क्लाउड में ले जा सकते हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों को एक साथ घूमने-फिरने का मौका मिलेगा.
बच्चों को ले जाएं किड्स क्लाउड
किड्स क्लाउड एक ऐसी जगह है, जहां छोटे बच्चों के पास खेलने और उछलने-कूदने के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां पर बच्चे सुरक्षित और मजेदार माहौल में खेल सकते हैं, जिससे वो खुश रहेंगे और आप भी निश्चित. किड्स क्लाउड बच्चों के लिए एक शानदार जगह है, जहां वो बिना किसी चिंता के अपनी एनर्जी को खेल-कूद में लगा सकते हैं. पेरेंट्स को टेंशन नहीं होगी और बच्चों को खूब मजा आएगा.
किड्स क्लाउड की संचालक दामिनी कोठारी ने Bharat.one को बताया कि श्रीनगर में बच्चों के खेलने की कोई अच्छी जगह नहीं थी. ऐसे में उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए किड्स क्लाउड खोला है. यह बच्चों के खेलने से लेकर मौज मस्ती तक के लिए एक सुरक्षित जगह है.
इन चीजों से खेल सकते हैं बच्चे
दामिनी कोठारी बताती हैं कि किड्स क्लाउड में 1 से 10 साल तक के बच्चे खेल सकते हैं. यहां बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन, स्विंग, वॉल क्लाइंबिंग, निंजा क्लाइंबिंग, खिलौने और कैटरपिलर टनल जैसी रोमांचक चीजें उपलब्ध हैं. इसके अलावा, बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी यहां कुछ खास खिलौने उपलब्ध हैं, जो उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी मदद करते हैं.
ये हैं बच्चों के खेलने के चार्जेस
किड्स क्लाउड में एक घंटे के खेलने के लिए 200 रुपये चार्ज किए जाते हैं, लेकिन अगर कोई आधे घंटे का पैकेज लेता है, तो उसे 125 रुपये देना होता है. यदि कोई व्यक्ति पूरे महीने का पैक खरीदना चाहता है, तो उसे 90 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से देने होते हैं. किड्स क्लाउड बच्चों के खेलने के लिए एक सुरक्षित जगह है, जहां बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है.यह प्रतिदिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुला रहता है. शनिवार और रविवार को किड्स क्लाउड दिन में भी खुला रहता है.
किड्स क्लाउड तक ऐसे पहुंचे
किड्स क्लाउड तक पहुंचने के लिए श्रीनगर मुख्य बाजार होते हुए नर्सरी रोड़ पर 100 मीटर की दूरी पर किड्स क्लाउड है. अधिक जानकारी के लिए आप 96673 07338 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kids-cloud-in-srinagar-best-place-for-children-to-play-8642757.html