Friday, April 25, 2025
27.8 C
Surat

बनारस में ‘मुस्‍ल‍िम नामों’ पर उठा सवाल! कौनसे हैं वो भारतीय शहर, ज‍िन्‍हें म‍िला देवी-देवताओं का नाम


शहरों और मशहूर सड़कों के नाम बदलने को लेकर हमारे देश में समय-समय पर राजनीति गर्म होती रही है. अब बनारस के कई मुस्लिम मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है. एक-दो नहीं बल्‍कि 50 से ज्यादा जगहों के नए नाम तय किए जा रहे और संपूर्णानंद संस्‍कृत व‍िश्‍वव‍िद्यालय के विद्वानों ने इसपर काम भी शुरू कर द‍िया है. वहीं जब से राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी सरकार बनी कई जगहों और सड़कों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. कभी अंग्रेजी स्‍पैल‍िंग में हुई गड़बड़ी की वजह से तो कभी राजनीति के चक्‍कर में, शहर-मोहल्‍लों के नामों में बदलाव हमेशा ही हंगामे का व‍िषय रहा है.

इन द‍िनों कई मुस्‍ल‍िम शहरों या इलाकों के नाम सनातन धर्म के आधार पर रखने की मांग होती रही है. लेकिन क्‍या आप भारत के उन शहरों के नाम जानते हैं, ज‍िनके नाम देवी-देवताओं के नाम पर ही रखे गए हैं? आइए आपको ऐसे शहरों के नाम के बारे में बताते हैं.

– सबसे पहले साउथ से शुरू करते हैं, तो ये शहर है तिरुवनंतपुरम. इस शहर का नाम भगवान विष्णु के प्रसिद्ध पदमनामभ स्वामी मंदिर के मुख्य देवता अनंत के नाम पर रखा गया. तिरुवनंतपुरम भारत के बेहद खुबसूरत राज्‍य केरल की राजधानी भी है. यह जिला भारत के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित है और अपने समुद्र तटों, ऐतिहासिक स्मारकों, बैकवाटर और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है.

Know about those Indian cities whose names are based on God and Goddess

कई मुस्‍ल‍िम शहरों या इलाकों के नाम सनातन धर्म के आधार पर रखने की मांग होती रही है.

– अगला शहर है पंजाब का चंडीगढ़. इस शहर का नाम देवी मां के चांडी रूप पर रखा गया था. अगर शाब्दिक रूप में देखें तो चंडीगढ़ का अर्थ होता है देवी चंडी का किला. इसे प्रसिद्ध फ्रांसीसी आर्क‍िटेक्‍ट ली कोर्बुसिए ने डिजाइन किया था.

– मध्य प्रदेश के जबलपुर का नाम भी एक सनातन देवता पर आधार‍ित है. इस शहर का नाम रामायण के जाबाली ऋषि के नाम पर रखा गया है. जबलपुर का प्राचीन नाम त्रिपुरी एव तेवर ग्राम था. यहां से नर्मदा नदी होकर गुजरती है जिसके कारण भेडाघाट प्रस‍िद्ध है.

-उत्तर प्रदेश कानपुर ‘भारत का मेनचेस्‍टर’ कहलाता है. कानपुर का असली नाम ‘कान्हपुर’ था. इसके नाम को लेकर दो मान्यताएं हैं. पहली मान्यता कहती है की कर्ण के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया. दूसरी मान्यता कहती है की भगवान श्री कृष्ण के दूसरे नाम कान्हा के नाम पर इस शहर का नाम कान्हापुर को रखा गया था.

– भारत की आर्थ‍िक राजधानी का नाम भी माता के नाम पर रखा गया है. मुंबई शहर का नाम देवी मुंबा के नाम पर रखा गया है. ऐसी मान्‍यता है कि मुंबई में वही बस पाता है, ज‍िसपर मुंबा देवी की कृपा होती है. मुंबई शहर के न‍िवासी मुंबा देवी को बहुत मानते हैं.

– नैनीताल का नाम भी देवी के नाम पर ही रखा गया है. इस शहर का नाम मां नैनी के नाम पर रखा गया है.

– वहीं मंगलौर का नाम मां मंगला देवी के नाम पर रखा गया है.

– इन शहरों की तरह ही श‍िमला शहर का नाम भी देवी के नाम पर ही रखा गया है. श‍िमला शहर का नाम मां कालिका देवी के शामला अवतार पर ‘शामला’ रखा गया था, ज‍िसे ब्रिटिशकल में शिमला कहा जाने लगा.

Know about those Indian cities whose names are based on God and Goddess

श‍िमला शहर का नाम भी देवी के नाम पर ही रखा गया है.

– हरिद्वार भी एक सनातनी नाम है. हरिद्वार को मायापुरी, कपिला, गंगाद्वार, और हरद्वार जैसे नामों से भी जाना जाता है. हरिद्वार को चारों धामों का प्रवेश द्वार कहा जाता है यानी हरि तक पहुंचने का रास्ता हरिद्वार से होकर जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-banaras-to-rename-over-50-muslim-localities-know-about-those-indian-cities-whose-names-are-based-on-god-and-goddess-9132372.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img