रोहित भट्ट/अल्मोड़ा: गर्मी, शोर और परेशानियों से बचने के लिए लोगों के पास क्या विकल्प है? बहुत से लोगों का कहना है कि एक ट्रिप मिल जाए, तो सारी टेंशन दूर हो जाती है. तभी तो पहाड़ों पर अब साल के 12 महीने टूरिस्ट पहुंचते हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बारिश होने की वजह से सोमवार के दिन 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अल्मोड़ा के कसार देवी, जागेश्वर, बिनसर, रानीखेत, चौबटिया, किसानी के अलावा अन्य जगह में पर्यटक जाना पसंद कर रहे हैं. यहां पहुंचकर लोग बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.
अल्मोड़ा पहुंच खुश हुए पर्यटक
पर्यटक मृदुल शाह ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा से अल्मोड़ा में आए हुए हैं. जिस तरीके से नोएडा में गर्मी का हाल है, उसके उलट पहाड़ों का मौसम सबसे हसीन है. उन्होंने बताया कि यहां का तापमान काफी अच्छा है. वह नोएडा में जॉब कर रहे हैं और अल्मोड़ा घर होने की वजह से वह गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए यहां पर आ जाते हैं. अल्मोड़ा का मौसम तब और सुहाना हो जाता है, जब बारिश होती है बारिश होने के बाद यहां का मौसम आप शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उनका मानना है कि पहाड़ों के मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है पर मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा यहां का मौसम सबसे बेस्ट है.
एसी और पंखे की नहीं है जरूरत
दिल्ली से आईं पर्यटक इतिशा बताती हैं कि दिल्ली और यहां के तापमान में काफी अंतर है, क्योंकि मैदानी क्षेत्र की गर्मी से बचने के लिए वह पहाड़ों में आना पसंद करते हैं. पहाड़ों की यह खास बात है कि यहां पर आप बिना एसी और बिना पंख के आसानी से रह सकते हैं. पर दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में आपको एसी और पंखे की जरूरत पड़ती ही है. मैदानी क्षेत्रों में आपको लू से भी जूझना पड़ता है, पर पहाड़ों में इस तरह की समस्या का सामना नहीं करनी पड़ती.
कम खर्च में गुजार सकते हैं समय
मनाली और शिमला जैसी जगह समय के साथ बहुत पॉपुलर हो गई हैं. ऐसे में यहां भीड़भाड़ बहुत बढ़ रही है. साथ ही होटल का बिल भी ज्यादा होता है. कई महीनों में तो होटल मिलना ही मुश्किल हो जाता है. इन सारी परेशानी से आपको अल्मोड़ा में नहीं जूझना होगा.
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-explore-almora-in-monsoon-best-place-to-enjoy-with-friends-and-family-8454167.html