Saturday, April 19, 2025
27.9 C
Surat

बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो रही है कार्गो सेवा, स्थानीय चीजों को मिलेगा बाहरी बाजार


गया. गया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को कुछ औऱ सुविधाएं भी मिलने वाली हैं. यहां कार्गो सेवा शुरू होने वाली है. अभी तक यात्री विमान सेवा दे रही इंडिगो एयरलाइंस इसे शुरू कर रही है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से इजाजत मिल चुकी है. एयरलाइंस अब कर्मचारियों और व्यवस्था बहाल करने में जुटी है.

गया एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा शुरू होने के बाद कृषि उत्पादों के साथ मानपुर स्थित पटवाटोली में बने हैंडलूम कपड़ों और अन्य उत्पादों को बाहरी बाजार में भेजना आसान हो जाएगा. गया की प्रगति के लिए कार्गो सेवा नये रास्ते खोलेगी.

बाहरी बाजार से जुड़ेगा गया
गया एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू होने से राज्य सरकार की उद्योग नीति को बढ़ावा मिलेगा. यहां से देशभर में कृषि उत्पाद की मार्केटिंग होगी. किसान बाहरी बाजार से जुड़ेंगे. जैविक फसलों को बढ़ावा मिलेगा, फल फूल और सब्जियों की ब्रांडिंग होगी. इससे बिहार के किसानों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. इन दिनों ऑनलाइन मार्केटिंग के बढ़ते चलन के कारण विमानन कंपनी को लगेज की कमी नहीं होगी और व्यवसायी के साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

2 महीने में कार्गो शुरू
एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कार्गो सेवा शुरू करने की इजाजत मिल चुकी है. इंडिगो एयरलाइंस अपनी व्यवस्था बहाल कर दो महीने के अंदर काम शुरू कर देगी. शुरुआत में ये घरेलू स्तर यानी देश के अंदर ही उपलब्ध करायी जाएगी. डिमांड बढ़ने के बाद इसे विदेशों तक फैलाया जायेगा. गया से कार्गो सेवा शुरू कराने की मांग छह-सात वर्ष पहले से ही की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:40 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/gaya-cargo-service-is-starting-soon-from-this-airport-of-bihar-local-things-will-get-external-market-8480192.html

Hot this week

Topics

Aquarius Horoscope today 20 April 2025 full of happiness

Last Updated:April 20, 2025, 01:01 ISTकुंभ राशि वालों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img