मुजफ्फरपुर. बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. ये मुजफ्फरपुर से जलपाईगुड़ी के लिए चलायी जाएगी. सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो अपने तय शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर से ये ट्रेन शुरू हो जाएगी. ये ट्रेन शुरू होने से 10 घंटे की दूरी 6 घंटे में तय हो जाएगी.
मुजफ्फरपुर से जलपाईगुड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मुजफ्फरपुर जंक्शन से नई जलपाईगुड़ी के बीच अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी की जा रही है. रेलवे ने मुजफ्फरपुर से नई जलपाईगुड़ी, टाटानगर, रांची और बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया था. इसे लेकर सर्वे कराया गया. अब जल्द इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.
446 किमी की दूरी छह घंटे में तय
सर्वे में सबसे अधिक यात्रियों ने मुजफ्फरपुर और नई जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की राय दी. सोनपुर रेल मंडल से पहले से एक वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. पटना -नई जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, सोनपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरती है. अब नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से मुजफ्फरपुर-नई जलपाईगुड़ी के बीच की 446 किमी की दूरी छह घंटे में तय हो जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर 130 किमी की रफ्तार से चलेगी.
118 किमी लंबी रेललाइन अपग्रेड
मुजफ्फरपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी बेगूसराय, कटिहार और किशनगंज होते नई जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. मुजफ्फरपुर से बेगूसराय की दूरी 118 किमी है. मुजफ्फरपुर – नई जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए महज 118 किमी लंबी रेललाइन को अपग्रेड किया जाएगा. शेष 328 किमी लंबी रूट पर पहले से ही वंदे भारत चल रही है. इसके लिए मुजफ्फरपुर से बरौनी तक ट्रैक का मेंटेनेंस चल रहा है.
दार्जिलिंग जाना आसान हुआ
नयी वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्री मुजफ्फरपुर से नई जलपाईगुड़ी की यात्रा महज छह घंटे में कर सकेंगे, जबकि दूसरी ट्रेनों से यात्रा करने पर दस घंटे समय लगता है. उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच चलने वाली दस ट्रेनें मुजफ्फरपुर होते नई जलपाईगुड़ी जाती हैं. नई जलपाईगुड़ी और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. पर्यटन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग नई जलपाईगुड़ी के रास्ते दार्जिलिंग और अन्य हिल स्टेशनों की सैर के लिए जाते हैं. रेलवे ने मुजफ्फरपुर -नई जलपाईगुड़ी सर्वे के बाद लभग इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/bihar/muzaffarpur-bihar-gets-another-vande-bharat-muzaffarpur-new-jalpaiguri-train-approved-10-hours-journey-will-be-completed-in-6-hours-8544397.html