Friday, March 28, 2025
35.1 C
Surat

बिहार में बनेंगे दो नए सुपर हाई स्पीड एक्सप्रेस-वे, 8 राज्यों से सीधे जुड़ेगा, 120 किमी की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां


पटना. बिहार यूपी-झारखंड को जोड़ने वाले दो नये हाई स्पीड सुपर कॉरिडोर और बनने जा रहे हैं. ये नॉर्थ ईस्ट से बिहार यूपी को जोड़ेंगे. इससे नॉर्थ ईस्ट जाना आसान हो जाएगा. ये एक्सप्रेस वे बनने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. ये दोनों हाईस्पीड कॉरिडोर भारत माला 2 ए योजना के अंतर्गत मंजूर किए गए हैं.

केंद्र सरकार ने बिहार से गुजरने वाले दो हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने भारतमाला 2 ए योजना के तहत देश में कुल 12 हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी दी है. इसमें से दो कॉरिडोर बिहार से गुजरेंगे. रक्सौल-हल्दिया हाईस्पीड कॉरिडोर की लगभग 367 किलोमीटर और गोरखपुर-किशनगंज हाइस्पीड कॉरिडोर की लगभग 416 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है.
NHAI को 100 किमी निर्माण का लक्ष्य
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से मंजूर भारतमाला-2 ए योजना के तहत नेशनल हाइवे 319 बी वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे का 170 किमी लंबा भाग बिहार से गुजरने वाला है. इन दोनों कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू होने जाएगा. इसी साल कम से कम 100 किमी निर्माण लक्ष्य एनएचआई को दिया गया है.

120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ी
पहला कॉरिडोर रक्सौल हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेस-वे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा. दूसरा कॉरिडोर गोरखपुर-किशनगंज-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरेगा. बिहार में पहली बार एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण का रास्ता साफ हुआ है जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह दोनों तरफ कांटों से घिरा होगा. एक्सप्रेस-वे पर औसत स्पीड 100-120 किमी प्रति घंटा होगी.

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस – वे
पहला हाई स्पीड कॉरिडोर \”रक्सौल-हल्दिया पोर्ट\”, इसकी कुल लंबाई 719 किलोमीटर है. इसका 367 किलोमीटर मार्ग बिहार में रहेगा. इस पर कुल लागत 20,000 करोड़ रुपए है. यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका से गुजरेगा. इससे नेपाल बॉर्डर से हल्दिया पोर्ट की दूरी 22 फीसदी कम हो जाएगी. पूरे इलाके में आर्थिक, औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नये अवसर लोगों को मिलेंगे.

नॉर्थ ईस्ट से आसान कनेक्टिविटी
दूसरे हाई स्पीड कॉरिडोर गोरखपुर-सिलीगुड़ी की कुल लंबाई 521 किलोमीटर है. बिहार में ये 416 किलोमीटर होगा. इस पर कुल 23,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले से गुजरेगा. इसके बनने से देश के पूर्वी इलाके असम, सिक्किम, अरुणाचल समेत सभी 8 राज्यों को उत्तर एवं मध्य क्षेत्र से कनेक्टिविटी मिलेगी. गोरखपुर से सिलिगुड़ी के बीच 50% समय बचेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-two-new-super-high-speed-expressways-will-be-built-in-bihar-vehicles-will-run-at-a-speed-of-120-kmph-8404363.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img