Sunday, December 8, 2024
19.5 C
Surat

भारत गौरव यात्रा ट्रेन से एक साथ करें ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, नोट करें तारीख और बुकिंग के लिए यहां संपर्क करें


भोजपुर. भारतीय रेलवे भोले के भक्तों को एक सुनहरा मौका दे रहा है. रेलवे ट्रेन चला रहा है जो देश के कोने कोने में स्थित ज्योतिर्लिंगों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी. ये ट्रेन बिहार के आरा और बक्सर से भी गुजरेगी. अब एक ट्रेन में बैठिए और देश के विभिन्न राज्यो में मौजूद ज्योतिर्लिंगों का दर्शन बिल्कुल किफायती दाम में कीजिए.

देखो अपना देश के तहत भारतीय रेलवे ‘भारत गौरव’ ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. यह ट्रेन आरा स्टेशन पर भी रूकेगी. ये यात्रा 10 रात और 11 दिन की है. खास बात यह है कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है.

आईआरसीटीसी (क्षेत्रीय कार्यालय) पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया ‘भारत गौरव’ ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से रवाना होगी और बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी. यहां से तीर्थ यात्री ट्रेन में चढ़ सकेंगे.

इन तीर्थ स्थलों का करें दर्शन
इस पर्यटन ट्रेन से विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. इसमें उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) शामिल हैं. इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 19 जुलाई को वाफ्स लौटेगी.

रेल में मिलेंगी ये सुविधाएं
भारत गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी.
– इस ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी हैं. स्लीपर क्लास से यात्रा का शुल्क ₹ 20899 प्रति व्यक्ति होगा. जबकि स्टैंडर्ड यानि 3 एसी क्लास से यात्रा करने पर 35795 प्रति व्यक्ति लगेगा. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी.
-भोजन शाकाहारी होगा इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय और रोज दो बोतल पानी मिलेगा.
-घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी.
-कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट भी उपलब्ध रहेंगे.

बुकिंग के लिए यहां संपर्क करें-
अगर आप भी भारत गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से संपर्क कर सकते हैं. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए
-आईआरसीटीसी, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595937731 और 8595937732 से संपर्क कर सकते हैं. या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/irctc-visit-many-jyotirlingas-bharat-gaurav-yatra-train-note-the-date-and-contact-here-for-booking-8425765.html

Hot this week

Kharmas 2024 Marriages will be stopped kharmas mein kya na karen kab shuru hoga malamas

उज्जैन. हिन्दू धर्म में मलमास को बहुत महत्वपूर्ण...

Purnima 2024 subh Muhurat Margashirsha Purnima pe kya karein do this for lots of money

देवघर. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बेहद...

Topics

Kharmas 2024 Marriages will be stopped kharmas mein kya na karen kab shuru hoga malamas

उज्जैन. हिन्दू धर्म में मलमास को बहुत महत्वपूर्ण...

Purnima 2024 subh Muhurat Margashirsha Purnima pe kya karein do this for lots of money

देवघर. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img