भीलवाड़ा. भीलवाड़ा और आसपास के इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां से तेज रफ्तार ट्रेन शुरू होने वाली है. इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी. उसके बाद स्पीड 160 किमी तक करने की तैयारी है.
भीलवाड़ा में अब इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन तेज रफ्तार ट्रेन रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी. इससे भीलवाड़ा जिला और आसपास के रेल यात्रियों का सफर आसान होगा. समय की भी बचत होगी. अजमेर-चित्तौड़गढ़ रेलवे खंड में इलेक्ट्रिक ट्रेनें अब एक सौ तीस किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने वाली हैं. इसके लिए भीलवाड़ा खंड में पुरानी पटरी बदलनें और उनके स्थान पर नई पटरी बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.
पुरानी लाइन बदलने का काम पूरा
भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों की गति बढ़ाने का काम प्रगति पर है. इसके पहले चरण में ट्रेनों की गति 60 से बढ़ा कर 110 किमी प्रति घंटा की गई. यही गति अब बढ़ा कर 130 की जा रही है. इसके लिए भीलवाड़ा रेल खंड में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए पुरानी रेलवे लाइनें बदलने का काम करीब करीब पूरा कर लिया गया है.
भीलवाड़ा में रेलवे ट्रैक बदला
खंड में जो पटरी बिछाई गई है, उन पर ट्रेनें भविष्य में एक सौ साठ किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ सकेंगी. खंड में कुछेक ट्रेनों को छोड़ कर अधिकांश के इलेक्ट्रिक इंजन लग गए हैं. भीलवाड़ा यार्ड में हटाई गई पुरानी पटरियों को ट्रेक के आसपास से हटाया जा रहा है. विशेष मशीनें यार्ड में लगी हैं. पटरी पर बिखरी पुरानी गिट्टी को भी समेटा जा रहा है. अब नई गिट्टी ट्रैक के आस पास लगाई रही है.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bhilwara-preparations-to-increase-the-speed-of-trains-in-bhilwara-railway-section-to-130-kmph-8399602.html