आकांक्षा दीक्षित /दिल्ली: जब भी हम किसी आईलैंड पर घूमने जाने के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम मालदीव का आता है. क्योंकि, हमारे हिसाब से मालदीव ही सबसे बेस्ट आइलैंड है. लेकिन, इस साल पीएम मोदी ने एक और जगह बेहद खास बना दी है. हम बात कर रहे हैं लक्षद्वीप की, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. लेकिन, फिर भी बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं.
लक्षद्वीप बेहद ही सुंदर जगह है और यहां का नजारा बिल्कुल मालदीव जैसा लगता है. यही वजह है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री लक्षद्वीप आइलैंड गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को लक्षद्वीप की सुंदरता से रूबरू कराया. यहां दौरा करने का मकसद उनका यही था कि लोग इस जगह की खूबसूरती से भी परिचित हो जाए. पीएम मोदी ने वहां अगाती, बंगाराम और कावारत्ती के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. अगर आप भी लक्षद्वीप की इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यहां पूरी जानकारी दी गई है.
लक्षद्वीप घूमने का खर्च
लक्षद्वीप घूमने के लिए आपको कम से कम अपनी जेब में 30 से 40 हजार रुपए रखने होंगे. इससे भी कम में आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं. लेकिन वो आपके दिन, पैकेज और एक्टिविटीज पर निर्भर करता है.
कैसे पहुंचे लक्षद्वीप?
समुद्री जहाज: समुद्री जहाज से यात्रा के लिए पहले आपको कोच्चि बंदरगाह जाना पड़ेगा. फिर यहां से आपको लक्षद्वीप के लिए कई जहाज मिल जाएंगे, जो आपको पहुंचा देंगे. कोच्चि से लक्षद्वीप जाने में 15 से 20 घंटे वक्त लगता है.
हवाई जहाज: लक्षद्वीप जाने के लिए आपको अग्गति एयरपोर्ट पर उतरना होगा. इसके अलावा आप कोच्चि एयरपोर्ट पर भी जा सकते हैं. वहां से समुद्री जहाज की मदद से आप लक्षद्वीप जा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 15:18 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-not-maldives-now-lakshadweep-trending-pm-modi-told-about-beauty-know-how-to-reach-here-from-delhi-8463074.html