Tuesday, September 10, 2024
26 C
Surat

यहां से दिखता है बेस्ट सनसेट व्यू, हद से ज्यादा सुंदर होता है नजारा, बनाएं घूमने का प्लान


हैदराबाद: पूरे भारत में आपको घूमने-फिरने की बहुत-सी जगह दिख जाएंगी. लेकिन सनसेट व्यू का आनंद लेना है तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. हैदराबाद ‘खाजागुड़ा लेक’ से भी कमाल का नजारा दिखता है. यह लेक हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में हैं. 1897 में छठे निजाम नवाब ‘महबूब अली खान’ ने इसे बनाया था. कई एकड़ में फैली इस लेक से कमारेड्डी, सारंपल्ली, नारसंपल्ली और आसपास के इलाकों में पानी सप्लाई किया जाता है.

यहां से दिखता है कमाल का सनसेट व्यू  
सनसेट व्यू प्वाइंट झील के दक्षिण में खाजागुड़ा हिल्स (फखरुद्दीन गुट्टा) से डूबते हुए का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है. शाम वक्त काफी ज्यादा संख्या में लोग इस पहाड़ी पर घूमने आते हैं. यह स्थल लंबी पैदल यात्रा और बोल्डरिंग जैसी बाहरी एक्टिविटी के लिए एक लोकप्रिय स्थान है.

ऐतिहासिक हैं खजागुड़ा हिल्स
यहां मौजूद फखरुद्दीन गुट्टा चट्टान लगभग 2.5 अरब वर्ष पुरानी है. खाजागुडा रॉक फॉर्मेशन, जो प्रागैतिहासिक विरासत स्थल है, 180 एकड़ में फैला हुआ है. यहां हजरत बाबा फखरुद्दीन औलिया की कब्र -अला-उद-दीन बहमन शाह (बहमनी साम्राज्य के संस्थापक) के आध्यात्मिक गुरु को दफनाया गया था.

‘खाजागुड़ा लेक’ देखने के लिए कैसे पहुंचे
‘खाजागुड़ा लेक’ सिकंदराबाद रेलवे से यह जगह 20 किलोमीटर दूर है और हैदराबाद रेलवे स्टेशन से 17 किलोमीटर. आप बस से भी ‘खाजागुड़ा लेक’ तक पहुंच सकते हैं. वहीं, मेट्रो से हाई टेक सिटी उतर कर ऑटो लेना होगा.

यहां जाने की कोई टिकट नहीं है और आसपास खाने की बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी. इन सारी चीजों को चख आप आसानी से आनंद उठा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-khajaguda-lake-hyderabad-famous-for-best-sunset-view-point-know-details-8649009.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img