Saturday, June 14, 2025
36 C
Surat

यूपी की ये जगह केरल से कम नहीं, दिखने में लगेगा जन्नत, यहां जानें लोकेशन


Uttar Pradesh Travelling Spots: घूमने-फिरने का शौक अधिकतर लोगों को होता है, लोग अपने ट्रिप की प्लानिंग करते हैं ताकि मूड फ्रेश हो सके. अगर आप यूपी से हैं तो भी आप वहां के कई जगहों को घूम सकते हैं. अगर आपको नेचर से प्यार है तो उत्तर प्रदेश में केरल जैसी प्राकृतिक सुंदरता वाले कई स्थान हैं, जिन्हें आप घूम सकते हैं. आइए जानते हैं लोकेशन…

रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद की एक महत्वपूर्ण नदी है, जो हिमालय की शिवालिक एरिया से निकलती है. यह नदी उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद, बारेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिलों से होकर गुजरती है. आप केरल के बैकवाटर की तरह, रामगंगा नदी में शांत नाव यात्रा का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश में केरल की तरह सटीक उष्णकटिबंधीय सुंदरता नहीं है, लेकिन ये स्थान केरल की प्राकृतिक सुंदरता की झलक देते हैं.

अगर आप हरियाली देखना चाहते हैं तो लखीमपुर खेरी का दुधवा राष्ट्रीय उद्यान देख सकते हैं. यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है जो केरल के वन्यजीव जैसा है. इसके अलावा आप मेरठ के हस्तिनापुर वन्यजीव भी जा सकते हैं. वनस्पति और जीव-जन्तुओं से भरपूर, ये जगह केरल के वन क्षेत्रों जैसा है. इसके अलावा आप फैजाबाद में अयोध्या के घाट पर जा सकते हैं. यहां केरल की तरह पारंपरिक मंदिर वास्तुकला हैं.

उत्तर प्रदेश में कुछ अनोखे वॉटरफॉल भी हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यह प्रकृति की भव्यता को प्रदर्शित करती है. आप इलाहाबाद का साहस्त्रधारा वॉटरफॉल देखने जा सकते हैं. ये जगह केरल से मिलती-जुलती है. यहां गंगा नदी 100 फीट की ऊंचाई से गिरती है. सोनभद्र का राजदरी वॉटरफॉल भी पर्यटकों के बीच फेमस है. यह भी 100 फीट की ऊंचाई से बहता है. बांदा का कालिंजर वॉटरफॉल विंध्याचल पहाड़ियों में स्थित है, जो दिखने में केरल जैसा नजारा दिखाता है. इसके अलावा चंदौली का मोती वॉटरफॉल भी एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है. यह 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-uttar-pradesh-beautiful-places-with-waterfalls-which-looks-like-kerala-know-location-8799991.html

Hot this week

Topics

Dum Aloo Recipe । दम आलू रेसिपी

Last Updated:June 14, 2025, 15:58 ISTDum Aloo Recipe:...

Food: बिच्छू घास नहीं अब पहाड़ी पोषण का राज है कंडाली, जानिए इसकी खासियत

ऋषिकेश: उत्तराखंड की पारंपरिक रसोई प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img