Saturday, June 14, 2025
36 C
Surat

यूपी के इस शहर में बसा कंस का किला, यहीं एक और जगह भी, जहां भगवान कृष्ण से मिलने आती थीं राधा


Mathura famous places: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में घूमने की कई जगह मौजूद हैं. वाराणसी और प्रयागराज के बाद मथुरा का नाम उत्तर प्रदेश के मशहूर तीर्थ स्थलों में शुमार है. वैसे तो कान्हा की नगरी मथुरा मंदिरों के लिए देश-विदेश में फेमस है. लेकिन अगर आप मथुरा (Mathura) जा रहे हैं तो मंदिरों के सिवा कुछ खूबसूरत जगहों की सैर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.

मथुरा में स्थित प्रेम मंदिर, कंस का किला, द्वारिकाधीश मंदिर, निधिवन मंदिर और बांके बिहारी मंदिर जैसे कई टेम्पल्स यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में गिने जाते हैं. जिनके दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक मथुरा का रुख करते हैं. हालांकि, मथुरा के मंदिरों के साथ कुछ शानदार जगहों की सैर आपके सफर में चार चांद लगा सकती है. तो आइए जानते हैं मथुरा में घूमने की कुछ मशहूर जगहों के बारे में.

कुसुम सरोवर का दीदार
मथुरा में स्थित कुसुम सरोवर को राधा और कृष्ण के प्रेम का साक्षी माना जाता है. मान्यता है कि राधा रानी इसी सरोवर के पास भगवान कृष्ण से मिलने आया करती थीं. बता दें कि कुसुम सरोवर लगभग 450 फीट लंबा और 60 फीट गहरा है. ऐसे में शांति और सुकून की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए कुसुम सरोवर की सैर बेस्ट हो सकती है. वहीं कुसुम सरोवर की संध्या आरती का नजारा आपके सफर में चार चांद लगा सकता है.

मथुरा म्यूजियम जाएं
मथुरा डैम्पियर पार्क में स्थित मथुरा म्यूजियम का निर्माण 1874 में कराया गया था. इस म्यूजियम में आप कई पुरातात्विक चीजों के अलावा मिट्टी, सोने और चांदी के बने बर्तन और खूबसूरत मूर्तियों का दीदार कर सकते हैं. वहीं पुराने चित्रों, कलाकृतियों के साथ-साथ सोने, चांदी और तांबे के सिक्के भी मथुरा म्यूजियम में आसानी से देखने को मिल सकते हैं.

कंस के किले की सैर
इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए कंस का किला घूमना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. मथुरा में यमुना नदी के किनारे बसा कंस किला गंगा घाट और गौ घाट के काफी समीप है. वहीं कंस के किले को मथुरा का पुराना किला भी कहा जाता है. जिसकी सैर करके आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कपल्स के लिए परफेक्ट हैं उत्तराखंड की ये 5 रोमांटिक डेस्टिनेशंस, जरूर जाएं घूमने

तिलक द्वार मार्केट को एक्सप्लोर करें
द्वारिकाधीश मंदिर और विश्राम घाट के पास मौजूद तिलक द्वार को मथुरा की फेमस मार्केट माना जाता है. ऐसे में मथुरा ट्रिप के दौरान तिलक द्वार की सैर करके आप पीतल की मूर्ति, पेटिंग, हस्तशिल्प और हाथ की कढ़ाई से बनी कई खूबसूरत चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं. वहीं तिलक द्वार में स्थित मशहूर स्वीट शॉप की टेस्टी मिठाई चखकर आप अपने सफर में मीठे का तड़का भी लगा सकते हैं.

गोवर्धन हिल की सैर
वृंदावन के गोवर्धन पर्वत से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोवर्धन हिल भी मथुरा की खूबसूरत जगहों में शामिल है. मथुरा के पवित्र स्थलों में शुमार गोवर्धन हिल से आप मानसी गंगा, मुखरविंद और दान घाटी की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा गुरु पूर्णिमा और गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन हिल की खूबसूरती लोगों को काफी आकर्षित करती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mathura-famous-tourist-place-you-must-visit-kusum-sarovar-museum-and-kans-ka-quila-8639252.html

Hot this week

Topics

Dum Aloo Recipe । दम आलू रेसिपी

Last Updated:June 14, 2025, 15:58 ISTDum Aloo Recipe:...

Food: बिच्छू घास नहीं अब पहाड़ी पोषण का राज है कंडाली, जानिए इसकी खासियत

ऋषिकेश: उत्तराखंड की पारंपरिक रसोई प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img