Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

ये हैं भारत की 5 मनमोहक जगह, क‍िसी भी कीमत पर, यहां नहीं म‍िलेगी एंट्री, जेब में हो चाहे क‍ितना भी पैसा


Forbidden Places In India: अपको वो फिल्‍मी डायलॉग तो याद ही होगा, ‘पैसा सबकुछ खरीद सकता है…’ लेकिन ये कहावत हर जगह सटीक साबित हो ये जरूरी नहीं. वैसे तो भारत देश में कोई भी नागर‍िक क‍िसी भी राज्‍या या शहर में आजादी से घूम सकता है. पर हमारे देश में आज भी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां आप चाहकर भी नहीं जा सकते. आपकी जेब में चाहे क‍ितना भी पैसा हो, लेकिन आपको इंड‍िया की इन 5 जगहों पर एंट्री नहीं म‍िलने वाली. यानी आप यहां के दर्शन स‍िर्फ फोटो में ही कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं वो जगहे कौनसी हैं.

1. नॉर्थ सेंट‍िनल आइलैंड, अंडमान – वैसे तो अंडमान भारत का वो ह‍िस्‍सा है, ज‍िसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन अंडमान-न‍िकोबार आइलैंड के नॉर्थ सेंट‍िनल आइलैंड पर एक टूर‍िस्‍ट के तौर पर आप नहीं जा सकते. दरअसल आदिवाली जनजाति संरक्षण अध‍िन‍ियम 1956 के अनुसार इस आइलैंड को टूर‍िस्‍ट के ल‍िए न‍िष‍िध क‍िया है. यहां सेंट‍िनली जनजाति की आबादी 50 से 150 के बीच है.

2. अक्‍साई चीन, लद्दाख – गर्मियों में बाइक पर दोस्‍तों के ग्रुप के साथ लद्दाख का ट्र‍िप जैसे हर क‍िसी की बकेट ल‍िस्‍ट में शाम‍िल होता है. लेकिन अक्‍साई चीन जम्‍मू-कश्‍मीर में लद्दाख का वो ह‍िस्‍सा है, ज‍िस पर चीन ने अपना कब्‍जा कर ल‍िया है. ये इलाका प्राचीन नमक झीलों, घाट‍ियों, नमक के मैदानों और काराकश नदी के मनोरम दृश्‍यों से सजा है. लेकिन यहां भारतीय जा नहीं सकते.

3. पैंगोंग त्‍सो का ऊपरी भाग, लद्दाख – चीन ने एक और बेहद खूबसूरत जगह ह‍िंदुस्‍तान से हथिया रखी है. पैंगोंग त्‍सो भारत का एक प्रस‍िद्ध पर्यटन स्‍थल है लेकिन इसके ऊपर ह‍िस्‍से में अब भारतीय नहीं जा सकते. दरअसल इस झील का 50 प्रतिश‍त ह‍िस्‍सा चीन के कब्‍जे में आता है.

4. बैरने आइलैंड, अंडमान – भारत एक प्राकृतिक रूप से संपन्न देश है, जहां आपको हर मौसम, हर तरह की प्राकृतिक सुंदरता देखने को म‍िलेगी. क्‍या आप जानते हैं कि भारत में एक ज्‍वालामुखी द्वीप भी है. बैरेन द्वीप भारत का एकमात्र कंफर्म ज्‍वालामुखी है. इसे आप जहाज से दूर से तो देख सकते हैं, लेकिन आप इस आइलैंड पर जा नहीं सकते.

5. चोलामू लेक, स‍िक्‍क‍िम – स‍िक्‍क‍िम भारत के पूर्व में बसा एक खूबसूरत राज्‍य है. चोलामू लेक या कहें त्‍सो ल्‍हामो झील के नाम से प्रस‍िद्ध ये झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. लेकिन यहां भी आम लोगों के जाने की मनाही है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-forbidden-places-in-india-these-are-6-places-of-our-country-where-tourists-are-not-allowed-shocking-facts-8430323.html

Hot this week

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img