01

यह स्थान कुदरत का करिश्मा है, जहां एक विशाल डैम का निर्माण किया गया है. मंडी से कुल्लू की ओर जाते समय, यह डैम आपके रास्ते में आएगा. यहां पर्यटक इस डैम का दीदार करने आते हैं, जो हाइड्रो एनर्जी भी जनरेट करता है. इस डैम में कुल 5 गेट हैं, जिनमें बरसात के मौसम में पानी की निकासी के लिए अधिकतर गेट खुले रहते हैं. पानी का यह प्रवाह और उसके साथ ही गेटों का खुलना, अपने आप में एक अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत करता है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-tourist-place-in-mandi-himachal-pradesh-must-visit-with-family-and-friends-local18-8794313.html