Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

रांची में मिलेगी पहलगाम जैसी वादी… टेंपरेचर भी शहर के मुकाबले 7 डिग्री तक कम, फटाफट नोट करें ये 5 लोकेशन


Last Updated:

Ranchi Tourism: गर्मी का मौसम अपने चरम पर है, हालांकि शाम में बारिश हो रही है, लेकिन फिर भी उमस बनी रहती है. अगर आप इस गर्मी में भी पहलगाम जैसी ठंडक और खूबसूरती चाहते हैं, तो रांची के ये 5 लोकेशन आपके लिए परफेक…और पढ़ें

t

सबसे पहले नाम आता है रांची के मैक्लुस्कीगंज का, जो रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर है. यहां की खास बात यह है कि यह घने जंगलों के बीच स्थित है और यहां आज भी कई अंग्रेज रहते हैं. यह भारत का इकलौता अंग्रेजी गांव है, जहां कभी अंग्रेज रहा करते थे. घने जंगलों की वजह से यहां का तापमान रांची के मुकाबले 6 से 7 डिग्री तक कम रहता है.

h

कड़क धूप में भी यहां ठंडी-ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है. डेगाडेगी नदी बिल्कुल ऋषिकेश जैसा अनुभव देती है. यहां लोग नहाते भी हैं और योग भी करते हैं. जंगलों के बीच छोटे-छोटे घर लोगों को बहुत रोमांचित करते हैं. खासकर वीकेंड पर लोग यहां एक-दो दिन रहने के लिए आते हैं.

h

यहां आपको रिजॉर्ट से लेकर छोटे होटल और स्ट्रीट फूड की कई वैरायटी देखने को मिलेंगी. यहां नटका पहाड़ है, जहां लोग ट्रैकिंग करते हैं और वहां से पूरे शहर और जंगल का नजारा देखते हैं.

h

इसके बाद आपको रांची के पतरातू घाटी में आना चाहिए. यहां दिल के आकार में फैली घाटी आपका दिल चुरा लेगी. यहां से सनसेट और सनराइज का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है. रांची से यह जगह सिर्फ 20 किमी की दूरी पर है. आप यहां एक ही दिन में जाकर लौट भी सकते हैं.

h

जहां की नागिन सड़के लोगों को बहुत रोमांचित करती हैं, वहां का तापमान भी आराम से 5 से 6 डिग्री तक कम रहता है. लोग छोटे-छोटे पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते हैं और कैंप लगाकर वहीं पर मैगी और चिकन बनाकर खाने का मजा लेते हैं.

h

अब चलिए रांची के तैमारा गांव की ओर, जो तैमारा घाटी के पास स्थित है. तैमारा घाटी की खूबसूरती देखने लायक है. यहां छोटा नागपुरी पहाड़ है, जहां एक ही पहाड़ की लंबी रेंज देखने को मिलती है. ऐसा नजारा आपको हिमालय में ही देखने को मिलता है. यहां से सनसेट का नजारा देखने के लिए लोग 50 किमी दूर से आते हैं. ऐसा दृश्य और गुलाबी शाम का आसमान मानो प्यार की गवाही दे रहा हो.

g

रांची शहर में धुर्वा डैम स्थित है, जो गर्मी के मौसम में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. यहां ठंडी हवा और कल-कल बहता पानी आपको सुकून देगा. आप यहां नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. मात्र ₹100 प्रति व्यक्ति में आपको नौका में घूमने का मौका मिलेगा, और आप इसे अकेले भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

g

यहां की ठंडी हवा और चारों ओर हरियाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. खाने के लिए भी यहां आपको एक से एक वैरायटी मिलेंगी. जैसे कि मोमोज, स्ट्रीट फूड, नूडल्स, गोलगप्पे और बहुत कुछ. ऐसे लोगों के लिए शाम के वक्त स्ट्रीट फूड का मजा लेकर क्वालिटी समय बिताना सही है.

h

अंत में आपको रांची के कांके डैम जरूर आना चाहिए. यहां से सनसेट का नजारा और यहां की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है. खास बात यह है कि यह रांची के बीच में स्थित है, जिससे आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बजट में ही घूम सकते हैं. रांची के किसी भी हिस्से से यह जगह अधिकतम 7 किलोमीटर की दूरी पर है, इससे अधिक नहीं.

homelifestyle

रांची में मिलेगी पहलगाम जैसी वादी… नोट करें ये 5 लोकेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-5-locations-in-ranchi-have-a-valley-like-pahalgam-temperature-remains-7-degrees-lower-than-the-city-local18-ws-kl-9259719.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img