हेमंत लालवानी/पाली: पर्यटन के लिहाज से राजस्थान के पाली की पहचान भी विदेशों तक है. प्रकृति से रूबरू होने के लिए कई पर्यटक पाली के उन पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं जहां उनको प्रकृति से रूबरू होने के साथ ही एक सुकून भरा एहसास होता है. ऐसे में जिन लोगों के पास अपना साधन नहीं है या फिर वो ट्रेन से पाली घूमने जाना चाहते हैं उनके लिए एक पर्यटक ट्रेन वैली क्वीन चलती है. अब मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट चलने वाली वैली क्वीन ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. 7 जुलाई से यह ट्रेन नए समय के अनुसार चलेगी. ट्रेन के समय में बदलाव किए जाने से पर्यटन के लिहाज से घूमने आए पर्यटकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
अब यह ट्रेन मारवाड जंक्शन से सुबह 9:45 पर रवाना हो जाएगी. ट्रेन का ये नया समय 7 जुलाई 2024 से लागू हो चुका है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है.
यह रहेगा ट्रेन के संचालन का समय
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961 मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन वैली 7 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को मारवाड़ जंक्शन से सवेरे 9.45 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन खामली घाट स्टेशन पर दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में खामलीघाट से यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे मारवाड जंक्शन पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 18:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajasthan-tourist-train-valley-queen-time-changed-marwar-junction-to-khamli-ghat-rail-8467707.html