Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

राजस्थान से गुजरने वाली 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला, कुछ कैंसिल, नोट करें नाम और तारीख


जयपुर. यह खबर ट्रेन यात्रियों के लिए है. ट्रेनों के रख-रखाव और कुछ ट्रैक पर लाइन दोहरी करने का काम जारी है. इस वजह से राजस्थान के कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें 6 दिन तक प्रभावित रहेंगी. इनमें से कुछ को रद्द और कुछ का रूट बदल दिया गया है. इस दौरान 3 दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले हुए रूट से चलायी जाएंगी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड पर स्थित धारेवाडा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरी की जा रही है. काम जारी है. इस वजह से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही 25 से 30 जुलाई तक प्रभावित रहेगी.

ये ट्रेनें रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया ट्रेनों के रखरखाव और दोहरीकरण कार्य के कारण महेसाना-आबूरोड स्पेशल ट्रेन और आबूरोड- महेसाना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. जोधपुर-साबरमती जोधपुर ट्रेन साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट बदला
लाइन दोहरीकरण का काम जारी होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. 25 से 30 जुलाई तक ये ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजरेंगी.
-दादर-अजमेर ट्रेन
– काचीगुडा-लालगढ़ ट्रेन
-चैन्नई-जोधपुर ट्रेन
– पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन
– पोरबंदर- मुजफ्फरपुर ट्रेन
-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन
-बैंगलुरू-अजमेर ट्रेन
– मैसूरू-अजमेर ट्रेन
– काचुवेली श्रीगंगानगर ट्रेन
– बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी ट्रेन,
– पुणे-भगत की कोठी ट्रेन
-साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन
– साबरमती-गोरखपुर ट्रेन
– साबरमती- लखनऊ ट्रेन
– भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ट्रेन
-पुरी-अजमेर ट्रेन
– गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन
– अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन
-साबरमती-जोधपुर ट्रेन
– साबरमती-ग्वालियर ट्रेन
– साबरमती- आगरा ट्रेन
– साबरमती-मुजफ्फरपुर ट्रेन
– ओखा-देहरादून ट्रेन
– काचीगुडा-हिसार ट्रेन
– साबरमती-हरिद्वार ट्रेन
– तिरूच्चिराप्पलि-श्रीगंगानगर ट्रेन
-साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन
– साबरमती-दिल्ली ट्रेन
-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय ट्रेन
– बान्द्रा टर्मिनस- चंडीगढ ट्रेन
-बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी ट्रेन
– बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर ट्रेन
– भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन,
-बान्द्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन
– यशवन्तपुर- बीकानेर ट्रेन
-साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन,
-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन,
– कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन,
-भुज-बरेली ट्रेन और
दादर-लालगढ ट्रेन
बदले हुए रूट से चलेंगी.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:15 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-routes-of-more-than-3-dozen-trains-passing-through-rajasthan-changed-some-cancelled-note-the-name-and-date-8521513.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img