Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

रेलवे ने पेश किया 7 ज्योतिलिंग के दर्शन का पैकेज, इस AC ट्रेन से मिलेगा घूमने का मौका, जानें तारीख और किराया


रिपोर्ट- अंकित राजपूत

जयपुर: ट्रेन से धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा अच्छी खबर है. जल्द ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से सितंबर महीने में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. यह एक ही ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी. यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 10 सितंबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर से रवाना होगी.

आपको बता दें इस स्पेशल ट्रेन में 11 दिन तक यात्रा होगी जिसमें, यात्रीगणों को नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और द्वारिकाधीश मंदिर देख सकेंगें. आपको बता दें भारत गौरव ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच शामिल रहेगा जिसमें यात्रियों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी.

इतना है चार्ज
इस यात्रा को दो श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी के पैकेज की कीमत 30,155 रुपए रखी गई है जिसके साथ एसी ट्रेन, नॉन- एसी होटल और नॉन एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट कैटेगरी के पैकेज की कीमत 37,115 रुपए रखा गया है, इसमें एसी ट्रेन के साथ एसी होटल और एसी बसों की सुविधा मिलेगी.

एक साथ 700 लोग कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
आपको बता दें कि भारत गौरव ट्रेन में एक साथ 700 यात्री सफर करेंगे. इस ट्रेन में 700 लोगों के लिए 10 कोच जोड़े गए हैं. सभी कोच थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के रहेंगे. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ आईआरसीटीसी के 100 लोगों के स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी. ट्रेन के हर कोच में एक सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

ये रहेगा भारत गौरव ट्रेन का 11 दिन का शेड्यूल
आपको बता दें भारत गौरव ट्रेन 10 सितम्बर 2024 को श्रीगंगानगर से रवाना होगी जो हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर होते हुए 11 सितम्बर 2024 को द्वारिका पहुंचेगी.

12 सितम्बर 2024 को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका के दर्शन के बाद ट्रेन सोमनाथ के लिए रवाना होगी.
13 सितम्बर 2024 को ट्रेन सोमनाथ पहुंचेगी. यहां यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाकर ट्रेन नासिक के लिए रवाना होगी.
14 सितम्बर को ट्रेन नासिक पहुंचेगी. यहां यात्रियों को त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे. इस दिन रात्रि विश्राम नासिक में रहेगा.
15 सितम्बर को ट्रेन नासिक से रवाना होकर 16 सितम्बर को पुणे पहुंचेगी. यहां यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद ट्रेन औरंगाबाद के लिए रवाना होगी.
17 सितम्बर को ट्रेन औरंगाबाद पहुंचेगी. यहां यात्रियों को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद ट्रेन उज्जैन के लिए रवाना होगी.
18 सितम्बर को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा.
19 सितम्बर को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन रात में श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी.
20 सितम्बर 2024 को वाया अजमेर, जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

भारत गौरव ट्रेन से संबंधित जानकारी यहां से ले सकते हैं
आपको बता दें भारत गौरव ट्रेन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9001094705, 8595930998 पर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही सभी पैकेज और अन्य जानकारी के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं. इसके आलावा यात्रीगण आईआरसीटीसी के जयपुर स्थित कार्यालयः 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-railways-introduced-package-for-visiting-7-jyotirlingas-travel-with-ac-train-know-fare-and-date-8607404.html

Hot this week

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

मोटे-फूले पेट को ऐसे करो कम, 30 दिन के लिए बना लो यह प्लान, पिघल जाएगी जमी हुई चर्बी

बिगड़ती लाइफस्टाइल के इस दौर में स्वस्थ रहना...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img