अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इस भीषण गर्मी में अगर आप भी अपने परिवार के साथ किसी ठंडी जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी लखनऊ की ओर से यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये दोबारा हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. ये टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. यह पैकेज जुलाई 07.07.2024 से 13.07.2024 और अगस्त में 02.08.2024 से 08.08.2024 तक के लिए लॉन्च किया गया है.
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गयी है.
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप और मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात विश्राम, दिस्कित, हुण्डर और तुर्तुक गांव और स्थानीय जगहों की सैर के साथ पांगोंग झील का भ्रमण कराया जायेगा.
लद्दाख पैकेज चार्ज
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 60100 रुपये है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 55100 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रुपए- 54600 रुपये प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रुपए 53300 (बेड सहित) और बिना बेड के 48400 प्रति बच्चे के हिसाब से देना होगा. इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
ऐसे होगी बुकिंग
इसकी बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से की जा सकती है. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है. कानपुर के लिए 8287930927 और 8287930930 नंबर है. लखनऊ के लिए 8287930911 और 8287930902 नंबर है.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 11:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-planning-to-go-to-ladakh-from-lucknow-and-kanpur-this-summer-then-know-this-package-8427692.html