कोरबा. छत्तीसगढ़ पर कुदरत की भरपूर कृपा है. यहां उसने अपना प्यार खुले हाथ से लुटाया है. चाहें खनिज की बात हो या प्राकृतिक सौंदर्य की, सबका ख़ज़ाना यहां खुला हुआ है. यहां एक से बढ़कर एक प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं. ऐसा ही एक स्थान है कोरबा का कॉफी पॉइंट.
ये स्थान कोरबा के बालकों से 15 किलोमीटर आगे जंगल में है. पहाड़ की चढ़ाई करने पर आप एक ऐसे ऊंचे स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां से आपको सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. चढ़ाई की थकान के बजाए आप यहां प्रकृति के बीच सुकून महसूस करेंगे. इस जगह का नजारा बरतास में और भी मनमोहक हो जाता है जब ऐसा लगता है जैसे की बादल धरती पर उतर आए हैं.
सुकून के पल
शहर की चिल्लम-चिल्ली से परेशान लोग सुकून की तलाश में यहां की वादियों में जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी हरी-भरी वादियों के बीच सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो कोरबा जिले के इस पिकनिक स्पॉट पर आ सकते हैं. यह ऐसा पर्यटन केंद्र जहां महज आधे घंटे के भीतर ही पहुंचा जा सकता हैं. काफी पॉइंट घने जंगल पहाड़ी और खाई के बीच बसा हुआ है.
धरती पर स्वर्ग का अहसास
कॉफी पॉइंट बाल्को प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यह शांत जगह प्रकृति की खूबसूरती का सच्चा प्रमाण है.यहाँ के पहाड़ और आलौकिक वातावरण सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है. कोहरे से घिरे पहाड़ों के बीच बसा यह प्राकृतिक स्थल सर्दी और बरसात के मौसम में वास्तव में जीवंत हो उठता है. बाल्को का कॉफी पॉइंट पहाड़ प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा लगता है.
ध्यान रखें ये बात
अगर आप काफी पॉइंट घूमने जा रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की भी जरूरत है. वहां जाते वक्त ऐसे समय पर निकले, जिससे आप शाम होने के पहले लौट भी आएं. घने जंगलों के बीच होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 13:56 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/korba-away-from-the-city-feel-the-paradise-at-coffee-point-amidst-fog-covered-mountains-and-dense-forest-8554395.html