Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

शादी में पहनना है अनुष्का और कैटरीना जैसा लहंगा? कोलकाता की इस मार्केट में मिलेंगे यूनिक कलेक्शन, बचेंगे लाखों रुपए


Famous wedding market of kolkata: लड़कियों का सपना होता है कि उनके शादी का जोड़ा इतना शानदार हो कि सभी कि निगाहें उसपर टिकी रहें. अनुष्का और कैटरीना के लहंगों पर अधिकतर लड़कियों का दिल आ गया था. कई लड़कियों ने अपनी शादी में भी वैसे ही लहंगे को चुना, जो अब ट्रेंड भी बन गया. शादी की शॉपिंग करना इतना आसान काम नहीं है. चीजों को अपने हिसाब से ढूंढना मुश्किल भरा टास्क है, लेकिन यह काम तब आसान हो जाता है जब मार्केट शानदार हो. आइए बताते हैं उस मार्केट के बारे में जहां आपको आसानी से यूनीक कलेक्शन मिल जाएंगे, इतना ही नहीं आपके लाखों रुपए को भी सेव करेंगे…

शादी की शॉपिंग करने को लेकर कुछ लोग काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. वहीं शादी को स्पेशल बनाने के लिए ज्यादातर लोग बेस्ट चीजों का चुनाव करते हैं. वैसे तो शादियों के सीजन में हर शहर की मार्केट खूबसूरत नजर आती है. मगर क्या आप कोलकाता की फेमस वेडिंग मार्केट (Kolkata wedding market) के बारे में जानते हैं. जी हां कोलकाता की एक बाजार देश भर में शादियों की शॉपिंग के लिए जानी जाती है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ग्रेंड वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मशहूर है. वही शादी की शॉपिंग करने के लिए भी कोलकाता में एक फेमस मार्केट मौजूद हैं. कोलकाता की इस मार्केट में लोग काफी दूर-दूर से शादी की खरीददारी करने के लिए आते हैं. तो आइए जानते हैं कोलकाता की मशहूर वेडिंग मार्केट से जुड़ी कुछ अनोखी खासियतों के बारे में.

कोलकाता वेडिंग मार्केट की लोकेशन
कोलकाता की वेडिंग मार्केट को बंगाल में बड़ा बाजार के नाम से जाना जाता है. वहीं इस मार्केट में पहुंचना काफी आसान है. कोलकाता में आप पर्सनल व्हीकल से लेकर मेट्रो की सवारी करके आसानी से बड़ा बाजार पहुंच सकते हैं. वहीं बड़ा बाजार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन महात्मा गांधी रोड है.

ये भी पढ़ें: कपड़ों की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अपनाएं ये 3 आसान ट्रिक्स, नहीं होगी कोई परेशानी

कोलकाता की वेडिंग मार्केट का समय
अगर आप बड़ा बाजार में शादी की शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रहे कि रविवार के दिन ये मार्केट बंद रहती है. वहीं सोमवार से शनिवार के बीच में आप कभी भी बड़ा बजारा की सैर कर सकते हैं. आम दिनों में यह मार्केट सुबह 9 बजे से रात के 8 बचे तक खुली रहती है.

कोलकाला वेडिंग मार्केट की खासियत
कोलकाता में स्थित बड़ा बाजार को कपड़ों की होलसेल मार्केट कहा जाता है. इस बाजार में आप सिल्क साड़ी से लेकर बंगाली स्टाइल साड़ी और प्लेन साड़ियों की कई वैराइटी देख सकते हैं. वहीं फैंसी फुटवियर और हैंडलूम की शॉपिंग के लिए भी आप बड़ा बाजार को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा शूज और कपड़ों से मैचिंग खूबसूरत कंगन और चूड़ियों के साथ शादी के बाकी सामानों के लिए भी बड़ा बाजार का रुख कर सकते हैं.

कोलकाता के स्ट्रीट फूड का चखें जायका
कोलकाता की वेडिंग मार्केट को एक्सप्लोर करते समय आप यहां के स्ट्रीट फूड का भी स्वाद चख सकते हैं. कोलकाता की मशहूर कचोरी, गोलगप्पे और बंगाल के फेमस रसगुल्ले बड़ा बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. वहीं बड़ा बाजार में आप शुद्ध और खुशबूदार मसालों की भी खरीददारी कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-famous-wedding-market-of-kolkata-in-west-bengal-lehnga-aur-shadiyo-ki-shopping-ke-liye-best-hai-ye-bazar-8687494.html

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img