Tuesday, September 10, 2024
28 C
Surat

सिंधिया के 4000 करोड़ के पैलेस को टक्‍कर देते हैं, भारत के ये 5 आलीशान महल, यहां आएगी राजा वाली फील‍िंग


luxurious Royal Palaces In India: भारत एक लंबे समय तक र‍ियासतों और राजघरानों में बंटा रहा है. उत्तर से लेकर दक्ष‍िण तक और पूर्व से पश्‍चिम तक कई सारे राजवंश भारतीय इतिहास का ह‍िस्‍सा रहे हैं. देश से अब भले ही राजशाही खत्‍म हो गई हो, लेकिन राजपरिवारों का भव्‍य और गौरवशाली इतिहास आज भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है. आजादी के बाद धीरे-धीरे कई राज परिवारों के महलों को अब जनता के ल‍िए खोल द‍िया गया है. चाहे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का 4000 करोड़ का जय विलास पैलेस या फिर मैसूर का प्रस‍िद्ध मैसूर पैलेस, लोग इन आलीशान महलों को चाव से देखने आते हैं. इन महलों में राजसी ठाठबाट की कहानियां आज भी देखी जा सकती हैं. अगर आपको भी इतिहास को करीब से देखने का शौक है और आप भी इन शाही महलों को घूमना-देखना चाहते हैं तो जान‍िए ऐसे ही पैलेसेस के बारे में ज‍िनकी चकाचौंध आपको हैरान कर देगी.

1. जय विलास पैलेस: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वाल‍ियर की शान माना जाता है जय व‍िलास पैलेस. 400 कमरों वाले इस महल में ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया की मां राजमाता माधवी लता रहा करती थीं. 1874 में बनाए गए इस आलीशान महल की कुल कीमत 4,000 करोड़ रुपए आंकी गई है. अगर आप द‍िल्‍ली से यहां आना चाहते हैं तो 7 से 8 घंटे की ड्राइव के बाद यहां पहुंच सकते हैं. 19वीं शदाब्‍दी का ये महल इटेल‍ियन और टस्‍कन आर्क‍िटेक्‍चर को खूबसूरती से द‍िखाता है. इस महल के 25 कमरों को जीवाजी राव स‍िंध‍िया म्‍यूज‍ियम बना दिया गया है.

2. रंजीत व‍िलास पैलेस : ये गुजरात के राजकोट में बना है. इसे महाराज अमर स‍िंह ने बनवाया था. ये एतिहास‍िक महल शहर के सामने एक ऊंची पहाड़ी पर बना है. 1907 में राजा अमर स‍िंह ने ये महल बनवाया और इसका नाम अपने दोस्‍त रंजीत स‍िंह के नाम पर रखा था. ये महल 225 एकड़ में फैला है और इसकी भव्‍यता देखने लायक है. इस महल को अब एक हैरिटेज होटल के रूप में तबदील कर द‍िया गया है.

3. मैसूर पैलेस: मैसूर पैलेज को अंबा विलास पैलेस भी कहा जाता है. मैसूर के शाही परिवार वाडियार राजवंश का ऑफिशियल रेसिडेंस कहा जाने वाला ये इंडो-सारसेनिक शैली में बना है. 1912 में बनाए गए इस महल की लागत उस दौर में 41.47 लाख रुपए थी. इस महल की बेहतरीन और खूबसूरत नक्काशी, इंटीरियर और एक आलीशान दरबार हॉल है. अगर आप ये महल घूमना चाहते हैं तो यहां आने का सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर से फरवरी के बीच का है.

4. लेक पैलेस: राजस्‍थान वो राज्‍य है, जहां सालों तक कई राजे-रजवाड़े राज करते रहे थे. यहां आपको कई आलीशान महल देखने को म‍िलेंगे. इनमें से एक महल है ‘लेक पैलेस’ जो पिछोला झील पर बना है. इस महल में आपको शानदार सफेद संगमरमर की कारीगरी नजर आएगी. ये मार्बल इतना खूबसूरत और उच्चकोटी का है कि आपको लगेगा कि आप पत्त्थर पर नहीं पानी पर चल रहे हैं. 18वीं शताब्‍दी में बना ये पैलेज मेवाड़ के राजपरिवार का गर्मिंयों का महल था. इस महल को बनने में पूरे 3 साल लगे थे. इस महल को अब एक लग्‍जरी होटल में तब्‍दील कर द‍िया गया है. आपको बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी भी राजस्‍थान के इसी पैलेस में हुई थी.

5. राजवाड़ा महल: इसे होलकर राजवंश के शासकों ने बनवाया था. 1747 में होल्कर राजवंश के संस्थापक मल्हार राव होल्कर ने ये हवेली बनवाई थी. मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी ये हवेली पर्यटकों को खूब भाती है. जब आप इस महल को सामने से देखेंगे तो लगेगा जैसे कोई मुकुट है. रात के समय जब कलरफुल लाइट पैलेस के दीवारों में पड़ती है, तो ये शाही पैलेस उन लाइट से जगमगा उठता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-like-scindia-dynasty-4000-cr-palace-these-5-luxurious-royal-palaces-in-india-will-give-you-a-serious-glimpse-of-our-rich-history-8426086.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img