Friday, February 7, 2025
19 C
Surat

सैलानियों का हब बन रहा राघव जल प्रपात, यहां की सुंदरता देखने दूर-दूर से पहुंचते हैं पर्यटक


चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट की प्राकृतिक सुंदरता वास्तव में अद्वितीय है. यहां का पठारी क्षेत्र और विशेषकर यहां मौजूद कुछ झरने मानसून में और भी अधिक आकर्षक हो जाते हैं. यह प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है.

राघव जल प्रपात न केवल दृश्य सौंदर्य से भरपूर है. बल्कि साहसिक पर्यटन के लिए भी उपयुक्त है.  यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भी समृद्ध है, जो यात्रा को और भी रोमांचक बनाता है.

नजारा देखकर दूर हो जाएगी थकान
हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र के मऊ गुरदरी के समीप बने राघव जल प्रपात की. जहां बरसात के समय पहुंचने वाले पर्यटकों की थकान वहां से बहने वाले झरने को देखते ही पल भर में दूर हो जाती है. राघव जल प्रपात तक पहुंचने का सफर एक अद्भुत सफर होता है, जिसमें जल प्रताप तक पहुंचने के लिए शिलाओं पर चढ़ना और पेड़-पौधों को पकड़ना भी शामिल है.

जब आप अंततः जल प्रपात के पास पहुंचते हैं और उसकी सफेद धाराओं को सूरज की किरणों में चमकते हुए देखते हैं, तो वह दृश्य निश्चित ही बहुत ही अद्भुत होता है. बता दें कि पाठा क्षेत्र के अन्य झरने भी उतने ही रमणीय हैं, जितना ये राघव जलप्रपात है. उसकी खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

दूर-दूर से आते हैं पर्यटक
बता दें कि इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से राघव जल प्रपात पहुंचते हैं और उस सुंदर नजारे को अपने कमरे में कैद करने के साथ-साथ ही वहां की सुंदरता का आनंद भी उठाते हैं. हालांकि अभी राघव जल प्रपात को तुलसी जल प्रपात के तहत संरक्षित और विकसित नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी बरसात के समय पर्यटक इस स्थान पर पहुंचकर वहां की सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं.

ऐसे पहुंचे राघव जलप्रपात
अगर आप भी राघव जल प्रपात घूमने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको चित्रकूट जिले में आना पड़ेगा. इसके बाद आपको चित्रकूट जिले से तकरीबन 53 किलोमीटर दूर मानिकपुर के मऊ गुरदरी गांव के समीप यह राघव जल प्रपात जाना होगा. हालांकि अभी इस झरने तक पहुंचाने के लिए कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार अपने खुद के वाहन से यहां तक पहुंचाते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-chitrakoot-thrilling-raghav-falls-tourists-enjoy-beauty-tourist-spot-see-fascinating-view-here-8629739.html

Hot this week

रामायण के इंजीनियर नल और नील: रामसेतु निर्माण की कहानी

Last Updated:February 06, 2025, 13:03 ISTRamayan: भगवान राम...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img