रिपोर्ट- सौरभ वर्मा
रायबरेली: हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए ये खबर बेहद खास है. जो भी लोग हज पर जाने की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों को सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. अल्पसंख्यक विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 09 सितंबर 2024 की तिथि घोषित की है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली के मुताबिक, जो भी व्यक्ति हज यात्रा पर जाना चाहते हैं वह अपने जरूरी कागजात के साथ विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
हज यात्रा पर जाने के लिए जरूरी दस्तावेज
हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज में नवीन फोटो, पासबुक की छायाप्रति, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट, कोविड -19 की वैक्सीन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट होना आवश्यक है. पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होनी चाहिए.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
यदि हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कोई दिक्कत आ रही है तो किसी भी जानकारी के लिए हज ई सुविधा केन्द्र/हज फैसिलेटर सेंटर मदरसा, एदारा-ए-शरैय्या उ0प्र0 खिन्नी तल्ला, रायबरेली, नोडल अधिकारी मो0 अरबी उल अशरफ, प्रधानाचार्य मो0नं0 9415394275, मदरसा, सलाम ओरियण्टल कालेज थुलेण्डी, रायबरेली, नोडल अधिकारी अहमद मुजीब, प्रधानाचार्य मोबाइल नंबर 8318268041 एवं मदरसा, दारूल उलूम बरकातुर्रजा इमामगंज, रायबरेली, नोडल अधिकारी मोहम्मद अयूब अंसारी, प्रधानाचार्य मोबाइल नंबर 9919090556 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
जो लोग हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो वह www.hajcommittee.gov.in वेबासइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या करा सकते हैं. या फिर hajcommittee.up.gov.in पर जाकर अपने जरूरी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 19:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-register-online-for-haj-pilgrimage-these-important-documents-will-be-required-know-last-date-8618482.html