Stay At These Place For Free: भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत और अद्भुत जगहें हैं. लेकिन जब बजट कम होता है प्लान कैंसल करना पड़ जाता है. लेकिन आप बजट में रहकर भी अपनी लाइफ को खुलकर जी सकते हैं. इसके लिए आपको उन जगहों के बारे में पता होना जरूरी है, जहां आप फ्री में रह सकते हैं और भरपेट खाना खा सकते हैं. आइए जानते हैं वे कौनसी जगह हैं जो ट्रैवलर्स को फ्री में रहने देती हैं…
लद्दाख
अगर आप लद्दाख जाने की योजना बना रहे हैं तो होटल बुक करने के बजाय मठ में रहने का आनंद लें. यहां का थिक्सी मठ बेहद शानदार है. लेह का यह प्रसिद्ध बौद्ध मठ पर्यटकों के लिए मुफ्त आवास प्रदान करता है. यहां का शांतिपूर्ण वातावरण और सुंदर दृश्य आपकी यात्रा को यादगार बना देगा. इसलिए आप महंगे होटल की जगह यहां रहने पर विचार करें.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
धर्म की नगरी उत्तराखंड में जाने का प्लान है तो आप यहां स्टे करने के लिए आश्रम को चुन सकते हैं. यहां का परमार्थ निकेतन आश्रम काफी फेमस है. यह योग और ध्यान के लिए बहुत प्रसिद्ध स्थान है. इस आश्रम में आपको मुफ्त आवास और भोजन मिलेगा, यहां आप गंगा नदी के किनारे योग और ध्यान का आनंद ले सकते हैं. किसी होटल में रुकने से अच्छा है कि आप मन की शांति के लिए ध्यान लगाएं. ॉ
तिरूपति, आंध्र प्रदेश
अगर आप तिरूपति बालाजी के दर्शन के लिए आंध्र प्रदेश पहुंचे हैं तो यहां भी आपको खूब खर्चा करने की जरूरत नहीं है. तिरूपति बालाजी मंदिर के पास गेस्टहाउस में मुफ्त आवास उपलब्ध है. यहां आपको आरामदायक माहौल मिलेगा, जो आपकी तीर्थयात्रा को और अधिक आनंददायक बना देगा.
भूलकर भी न छीलें ये 5 सब्जियां, छिलके में ही भरा है पोषण, चेहरे पर ला देगा निखार
अमृतसर, पंजाब
अमृतसर में घूमने का प्लान है तो यहां का गोल्डन टेंपल आपके फिजूल खर्चे नहीं होने देगा. अमृतसर का गोल्डन टेंपल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के गुरुद्वारे में फ्री लंगर और आवास उपलब्ध है. साफ-सुथरी जगह और स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ यहां का धार्मिक और शांतिपूर्ण माहौल भी आपका दिल जीत लेगा.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-free-staying-at-these-place-for-tourist-there-will-be-no-need-to-book-hotel-know-location-in-india-8416260.html