03

वाइल्ड वाटर पार्कवाइल्ड वाटर्स, शंकरपल्ली में 30 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 50 से ज्यादा वेट और ड्राई राइड्स हैं. यहाँ लूप कोस्टर, टनल, हराकिरी और बूमरैंग जैसी राइड्स हैं, जो हर एक अलग रोमांच प्रदान करती हैं. वाटर राइड्स के अलावा, यहाँ एक एडवेंचर ज़ोन भी है. यह सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है और टिकट बड़ों के लिए 1101 रुपये और बच्चों के लिए 897 रुपये है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-if-you-plan-to-travel-during-the-summer-vacation-visit-these-water-parks-in-hyderabad-for-lots-of-fun-local18-9172992.html